10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गोत्सव संपन्न: धूमधाम से मनी विजयादशमी, विभिन्न इलाकों में मां दुर्गे की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन, नम आंखों से दी गयी मां अंबे को विदाई

लातेहार: लातेहार जिला मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में मां दुर्गा एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को कर दिया गया. श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ थिरकते हुए अगले वर्ष फिर आने का निमंत्रण दे कर मां दुर्गा व अन्य देवी देवताओं को विदा किया. शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर की […]

लातेहार: लातेहार जिला मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में मां दुर्गा एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को कर दिया गया. श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ थिरकते हुए अगले वर्ष फिर आने का निमंत्रण दे कर मां दुर्गा व अन्य देवी देवताओं को विदा किया. शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर की प्रतिमा का गाजे बाजे के साथ विसर्जन किया गया. मौके पर अभिनंदन प्रसाद, विनोद प्रसाद साहु, राजेश कुमार, अर्जुन दास, बद्री प्रसाद, आशीष टैगोर, राजू रंजन सिंह, रंजीत प्रसाद, रवींद्र प्रसाद, आकाश कुमार, उज्जवल कुमार आदि उपस्थित थे. शहर के बीचोंबीच स्थित अंबाकोठी स्थित राजा दुर्गा बाड़ी की प्रतिमा का भी विसर्जन किया गया.

वहीं काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति की प्रतिमा का विसर्जन गाजे बाजे के साथ किया गया. मौके पर अध्यक्ष जय कुमार सिंह, विरेद्र प्रसाद, रंजन प्रसाद, विजय प्रसाद, प्रवीण कुमार आद उपस्थित थे. रेलवे स्टेशन के नव युवक संघ की प्रतिमा इस बार रेलवे स्टेशन के बजाय लातेहार स्थित बड़ा तालाब में विसर्जित किया गया.

मौके पर समिति के अध्यक्ष सह नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, ललित पांडेय, मिथिलेश सिंह, अमरजीत सिंह, पंकज तिवारी, मुकेश सिंह, नरेश अग्रवाल, विकास कांत पाठक समेत कई लोग उपस्थित थे. इसके अलावा शहर के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति डुरुआ बाजार एवं रेलवे कॉलोनी की भी प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. शहर से सटे करकट, होटवाग व नावागढ़ समेत अन्य ग्रामीण इलाकों में शनिवार को प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया है.

मनिका में पूजा धूमधाम से संपन्न

मनिका . प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजारटांड़ मनिका में नव युवक संघ व पचफेड़ी चौक में अमर पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा धूमधाम से संपन्न हो गयी. नव युवक संघ मनिका द्वारा नवमी व दसमी के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. मनिका में पहली बार भंडारे के आयोजन में स्थानीय लोगों ने बढ़–चढ़ कर हिस्सा लिया व सहयोग किया. वहीं नवमी को ही नव युवक संघ मनिका द्वारा आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिप सदस्य महेश सिंह, पूर्व जिप सदस्य रघुपाल सिंह व विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे ने किया. मौके पर संजय कुमार राय, सुरेंद्र पासवान, विश्वनाथ पासवान, कामख्या प्रसाद ,अशोक कुमार गुप्ता, नितेश प्रसाद, विकास कुमार, राजेश कुमार, विजय प्रसाद, समेत कई लोग उपस्थित थे.

चंदवा. विजयादशमी के दिन प्रतिमा विसर्जन व रावण वध के बाद लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी. छोटों ने बड़ों के पैर छू आशीर्वाद लिये. एक दूसरे को बधाइयों का तांता देने का दौरा जारी है. बुराई पर अच्छाई के जीत का प्रतीक दशहरा पर क्षेत्र के लोगों ने खुशहाली व अमन-चैन की कामना की. पूरे प्रखंड में धूमधाम से दशहरा संपन्न हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें