लातेहार : चैत्र की नवमी तिथि को रामनवमी पर्व शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया जायेगा. विभिन्न अखाड़ों द्वारा झंडा निकालने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. थाना चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में श्री रामनवमी महासमिति के तत्वावधान में संध्या पांच बजे से मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
इसके बाद शहर में शोभायात्रा निकाली जायेगी. संध्या सात बजे से बाजारटांड़ में शस्त्र चालन प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. पर्व को लेकर शहर महावीरी पताके से पट गया है. इधर, चैत्र नवरात्र को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है.