लातेहार : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक कियोस्क का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मशीन का बटन दबाते ही कानून की बुनियादी जानकारी आम नागरिकों को नि:शुल्क मिलेगी. भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रलय द्वारा आम नागरिकों को यह सुविधा प्रदान की जा रही है.
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू न्याय पथ डॉट नेट साइट पर जानकारी उपलब्ध होगी. जिला जज प्रथम लालजी सिंह कुशवाहा एवं जिला जज द्वितीय राजेश कुमार पांडेय ने उक्त मशीन को जनता का दिग्दर्शक बताया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि इस मशीन से लोगों को ध्वनि जनित जानकारी मिलेगी.
प्रभारी न्यायाधीश कौशिक मिश्र ने कहा कि इस मशीन से महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों का अधिकार, पंचायती राज, पुलिस, बच्चों के अधिकार, श्रमिक, अजजा व अजा, मनरेगा, मोटर वाहन, सूचना के अधिकार की जानकारी के अलावा मुफ्त कानूनी सलाह भी दिया जायेगा. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार दिनेश ने कहा कि मशीन में कुल 12 बटन है. जिसके माध्यम से लोगों को कार्यावधि में नि:शुल्क जानकारी मिलेगी. डीएलएसए के सचिव मो तौफिकुल हसन ने कहा कि नागरिकों को ऑडियो-वीडियो के साथ-साथ प्रिंट की भी सुविधा नि:शुल्क दी जायेगी.