लातेहार. समाहरणालय में आयोजित शुक्रवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता जिले के विभिन्न ग्रामों से आये ग्रामीणों की समस्या सुनी एवं उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.
जनता दरबार में चंदवा प्रखंड के चकला गांव निवासी बुधराम उरांव ने उपायुक्त को आवेदन देकर बताया कि शिवपुर रेलवे लाइन निर्माण में जमीन अधिग्रहण किया गया. लेकिन मुआवजा नहीं मिल सका है. उपायुक्त ने तत्काल मामले की जांच करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया. चंदवा के अलौदिया पंचायत के जरमा एवं सरलाही गांव के ग्रामीणों ने गांव में बिजली पहुंचाने की मांग की. ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि गांव में पोल लगा दिया गया है, लेकिन तार नहीं लगाया गया. उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को विषय की जांच कर गांव में बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया.
सदर प्रखंड के पांडेयपुरा गांव निवासी पुर्नेश्वर प्रसाद गुप्ता ने गांव में निर्मित पीसीसी पथ में भारी अनियमितता कर पैसे गबन का आरोप लगाया. उपायुक्त ने मामले की जांच करने का निर्देश लातेहार बीडीओ को दिया. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही. अमवाटीकर निवासी मसोमात मोसिमन बीबी ने घर में अगलगी से संपति नष्ट होने व उससे हो रही परेशानी से उपायुक्त को अवगत कराया और मुआवजा की मांग की. उपायुक्त ने मामले की जांच करने का निर्देश डीडीसी को दिया.
उन्होंने जांच के बाद नियम के तहत मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया. मनिका प्रखंड के जुंगूर गांव निवासी सावित्री देवी के लगान रसीद नहीं कटने को लेकर दिये गये आवेदन पर मनिका सीओ को जांच करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में उपरोक्त मामलों के अलावा आवास व चापाकल निर्माण के मामले भी आये गये. मौकेपर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक व अमीना समेत अन्य मौजूद थे.