वाहनों के आवागमन बढ़ने से परेशानी बढ़ी
गढ़वा : यों तो गढ़वा मेनरोड से गुजरने के दौरान एनएच-75 पर वाहनों का जाम लगा रहना आम बात है. किंतु इधर चुनावी सरगरमी को लेकर वाहनों की दौड़-भाग में यह मार्ग पर अक्सर जाम रहने लगा है, जिसके कारण आम लोगों को गढ़वा शहर की सड़क पर चलना काफी कठिन हो गया है. विशेष तौर पर रंका मोड़ के पास से मझिआंव मोड़ तक वाहनों की लगी लंबी कतार के कारण वाहनों से गुजरने में घंटों तक लग सकता है. शनिवार को चिनिया मोड़ से रंका मोड़ तक करीब तीन घंटे तक जाम रहा.
इससे सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. जाम लग जाने के बाद उसे खाली कराने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इस दौरान वाहन चालकों के साथ पुलिस की नोंक-झोंक भी हो जाया करता है. लेकिन आये दिन की इस समस्या से जिम्मेवार जनप्रतिनिधि व प्रशासन के कानों पर कोई जूं तक नहीं रेंगता. यदि ऐसा होता, तो गढ़वा शहर के लिए बाइपास सड़क निकालने के लिए कोई सार्थक पहल अबतक अवश्य हुई होती.