परचम . सीबीएसई 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम में जिले भर के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन कोडरमा. सीबीएसई बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया़ जारी परिणाम में जिले भर के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है़ 10वीं में जिला टॉपर बनने का गौरव डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया के छात्र आर्यन राज को हासिल हुआ है़ आर्यन को 98.40% अंक मिले हैं, वहीं 10वीं में जिले में दूसरे स्थान पर रहे डीएवी के ही अनुराग कुमार को 98 प्रतिशत अंक मिला है़ तीसरे स्थान पर रहे मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रखर कुमार को 97.6%, चौथे स्थान पर रहे जवाहर नवोदय विद्यालय पूतो के पंकज यादव और दिगंबर जैन विद्यालय की आकांक्षा कुमारी को 97.4% अंक हासिल हुए हैं. इसके अलावा सैनिक स्कूल के निर्माण 95.8 प्रतिशत लाकर पांचवें स्थान व सेक्रेड हार्ट स्कूल की अनिदिता 95% लाकर छठे स्थान पर रही है़ 12वीं विज्ञान संकाय की बात करें, तो इसमें भी डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र को जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल हुआ है़ डीएवी के आयुष राज 97.2% अंक हासिल कर जिला टॉपर बने हैं. वहीं ग्रिजली विद्यालय की सृष्टि कुमारी 96.4% लाकर जिले में दूसरा स्थान व मॉडर्न पब्लिक स्कूल की मान्यता राज 95.4% लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. 12वीं वाणिज्य संकाय में ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम की छात्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है़ ग्रिजली कि निष्ठा भदानी 96.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनी है़ वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल की रिया कुमारी 94.8% लाकर जिले में दूसरा स्थान, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के हर्षित गुप्ता 93.20 प्रतिशत लाकर तीसरे स्थान पर रहे़ जारी परिणाम को लेकर दिन भर विद्यार्थियों, स्कूल प्रबंधन के बीच उत्साह का माहौल दिखा़ बीडीओ पिता व गृहिणी माता के पुत्र आर्यन ने बनाया रिकॉर्ड सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 98.40% अंक लाकर जिला टॉपर बने पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया के छात्र आर्यन राज गौशाला रोड निवासी हैं. आर्यन शुरू से ही पढ़ाई में उत्कृष्ट रहे हैं और विद्यालय में हर परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते रहे हैं. आर्यन के पिता महेंद्र रविदास गिरिडीह में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) हैं और मां किरण भारती गृहिणी हैं. आर्यन ने बताया कि उनके पिता हमेशा फोन पर पढ़ाई को लेकर प्रेरित करते थे और 2-3 हफ्ते में एक बार घर आते थे. संयुक्त परिवार में चाचा का भी पूरा सहयोग मिला और घर में पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल बना रहा़ आर्यन ने बताया कि हर दिन एक लक्ष्य तय कर पढ़ाई की और उसे पूरा किये बिना नहीं सोते थे. आर्यन का मानना है कि यदि हर दिन कुछ नया सीखने का लगन हो, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है़ उसने सोशल नेटवर्किंग से दूरी बनाये रखी और यूट्यूब का उपयोग केवल पढ़ाई से जुड़ी सामग्री देखने के लिए किया़ अब आर्यन जेईई परीक्षा की तैयारी में जुटा है और उसका सपना है इंजीनियर बन कर देश की सेवा करे़ं उसने अपनी सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता, शिक्षकों और पूरे परिवार को दिया़ शिक्षक पिता के पुत्र ने 12वीं विज्ञान में किया टॉप 12वीं विज्ञान संकाय में 97.2% अंक लाकर जिला टॉपर बना डीएवी पब्लिक स्कूल का आयुष राज मूल रूप से औरंगाबाद (बिहार) का रहने वाला है, पर वर्तमान में तिलैया के टंकी रोड स्थित कृष्णा नगर में परिवार के साथ रहता है़ उसके पिता मनोज सिंह डीएवी स्कूल में भौतिकी के शिक्षक हैं और माता पूनम सिंह गृहिणी हैं. आयुष ने बताया कि 10वीं की परीक्षा समाप्त होते ही 11वीं की पढ़ाई शुरू कर दी थी. उसका ध्यान सिर्फ ईमानदारी से पढ़ाई करने पर थी, न कि जिला टॉपर बनने पर. 10वीं के बाद सोशल मीडिया से दूरी बना ली और यूट्यूब का उपयोग केवल पढ़ाई से जुड़ी सामग्री के लिए किया़ जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका आयुष अब जेईई एडवांस की तैयारी में जुटा है़ उसका सपना इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु से रिसर्च करना है़ उसने बताया कि विज्ञान जैसे विषय को सिर्फ अंक लाने के लिए नहीं, बल्कि रुचि और समझ के साथ पढ़ना चाहिए़ आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया़ उसने बताया कि पढ़ाई के दौरान विशेष रूप से भौतिकी में उनके पिता ने हर स्तर पर सहयोग किया़ एक बहन के साथ छोटे से परिवार में पढ़ाई का अनुशासित वातावरण रहा. बिना कोचिंग 12वीं वाणिज्य में निष्ठा ने किया टॉप 96.4 प्रतिशत अंक लाकर 12वीं वाणिज्य संकाय में जिला टॉपर बनी ग्रिजली विद्यालय की छात्रा निष्ठा भदानी ने टॉपर बनकर न केवल अपने माता-पिता का सपना पूरा किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि यदि लगन हो तो संसाधनों की कमी भी राह रोक नहीं सकती़ ताराटांड़ निवासी निष्ठा भदानी ने ये उपलब्धि बिना किसी ट्यूशन या कोचिंग के हासिल की़ निष्ठा के पिता नवीन भदानी की एक कॉस्मेटिक की दुकान है और माता अंकिता भदानी गृहिणी हैं. निष्ठा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई संत जोसेफ स्कूल से की थी, जहां दसवीं में उन्हें 87 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे़ निष्ठा बताती हैं कि उसने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया़ घर पर रहकर और यूट्यूब पर उपलब्ध निशुल्क शिक्षकों की मदद से पढ़ाई की़ स्कूल में जो पढ़ाया गया, उसी पर भरोसा रखा और जहां भी शंका हुई, उसे चैटजीपीटी की मदद से दूर किया़ निष्ठा कहती हैं कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थीं, लेकिन बहुत सीमित रूप में, ताकि ध्यान भटकने न पाए़ उसने शुरुआत से ही नियमित और समर्पण के साथ पढ़ाई की़ निष्ठा कहती हैं कि उसने कभी जिला टॉपर बनने का सपना नहीं देखा था, लेकिन परीक्षा देने के बाद आत्मविश्वास जगा कि शायद वे जिले में शीर्ष पर आ सकती है.भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए निष्ठा ने बताया कि वह कंपनी सेक्रेटरी(सीएस) बनना चाहती है और इसके लिए सीएस पाठ्यक्रम में नामांकन भी ले लिया है़ इस शानदार सफलता का श्रेय निष्ठा ने अपने माता-पिता, विद्यालय के शिक्षकों और आत्म-विश्वास को दिया़ निष्ठा का मानना है कि यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर बहुत अच्छे शिक्षक निशुल्क उपलब्ध हैं अगर छात्र नियमित पढ़ाई करें और आत्म-नियंत्रण बनाए रखें, तो किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं जिला टॉप थ्री 1. आर्यन राज, डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया 98.40% 2. अनुराग कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया 98 प्रतिशत 3. प्रखर कुमार, मॉडर्न पब्लिक स्कूल 97.6% सीबीएसई बोर्ड 12वीं विज्ञान संकाय जिला टॉप थ्री 1. आयुष राज, डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया : 97.2% 2. सृष्टि कुमारी, ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम : 96.4% 3. मान्यता राज, मॉडर्न पब्लिक स्कूल तिलैया : 95.4% सीबीएसई बोर्ड 12वीं वाणिज्य संकाय जिला टॉप थ्री 1. निष्ठा भदानी, ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम : 96.4 2. रिया कुमारी, डीएवी पब्लिक स्कूल : 94.8% 3. हर्षित गुप्ता, मॉडर्न पब्लिक स्कूल : 93.20℅
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है