11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल, जंगल व जमीन बचाओ संघर्ष समिति ने दिया धरना

कोडरमा बाजार : जल जंगल व जमीन बचाओ संघर्ष समिति ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह व संचालन मुकेश भुइयां ने किया. मौके पर कृष्णा सिंह ने कहा कि बेंदी पंचायत में दो चार वर्ष से आकर बसे लोगों को गैरमजरूआ जमीन पर बंदोबस्ती नहीं दी जाये. उन्होंने कहा […]

कोडरमा बाजार : जल जंगल व जमीन बचाओ संघर्ष समिति ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह व संचालन मुकेश भुइयां ने किया. मौके पर कृष्णा सिंह ने कहा कि बेंदी पंचायत में दो चार वर्ष से आकर बसे लोगों को गैरमजरूआ जमीन पर बंदोबस्ती नहीं दी जाये.
उन्होंने कहा कि जल जंगल व जमीन की रक्षा के लिए यहां प्रतिवर्ष 27 फरवरी को पेड़ों में रक्षा बंधन कर पर्यावरण मेला मनाया जाता है तथा सभी लोग जंगल को बचाने का संकल्प लेते है. कहा कि बेंदी पंचायत पहाड़ों, नदी, झील व झरना से घिरा इलाका है. यहां अगेरिया, भुइयां, तुरिया, रविदास, घटवार व यादव जाति के लोग सदियों से रहते आ रहे हैं. जबकि पिछले चार वर्षों से कुछ लोग खूंटी, रांची व अन्य जगहों से आकर जंगल को काट कर झोपडी बनाकर रहने लगे हैं. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन को दी गयी. पर जिला प्रशासन ने इस दिशा मे कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
ऐसे में बेंदी पंचायत के ग्रामीणों ने जल जंगल व जमीन को बचाने के लिए धरना देने का निर्णय लिया. सभा को नारायण सिंह, पोखनी देवी, उमा देवी, राजेश सिंह, चंद्रभूषण साव, लखन यादव, जिप सदस्य अमृता सिंह, प्रभु भुइयां आदि ने संबोधित किया. मौके पर जीतन भुइयां, हीरामण सिंह, कलिका देवी, झालिया देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
समिति की मुख्य मांगें
बेंदी पंचायत में दो चार वर्षों से आकर बसे लोगों को गैर मजरूआ जमीन पर बंदोबस्ती नहीं दी जाये, गैर मजरूआ जमीन पर सैकड़ों वर्ष से खेती कर रहे लोगों को वनाधिकार कानून का लाभ व बंदोबस्ती दी जाये, खूंटी व रांची से आकर बसे लोगों को राशन कार्ड व जॉब कार्ड रद्द किया जाये तथा स्थानीय वंचित निवासियों का राशन कार्ड बनाया जाये, बेंदी पंचायत के बिलारो, मरमोतरी आदि गांवों में कुआं, तालाब, डोभा निर्माण, मिट्टी मोरम रोड की योजनाओं का चयन कहीं और तथा निर्माण कहीं और किया गया इसकी जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाये, बेंदी मे पूर्व उपायुक्त द्वारा अनुशंसित खेल मैदान का समतलीकरण व अन्य निर्माण कार्यों को कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें