झुमरीतिलैया. कोडरमा प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख अनिता कुमारी व संचालन बीडीओ मिथिलेश चौधरी ने किया. बैठक में 14वें वित्त आयोग के कई योजनाओं के लिए जांच कमेटी बनायी गयी. इसमें जन प्रतिनिधियों व सरकारी कर्मियों को रखा गया है.
प्रमुख अनिता कुमारी ने कोलगरमा पंचायत के फुलवरियां ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के पदस्थापना के बारे में जानकारी मांगी. बीडीओ ने पानी की समस्या को देखते हुए टैंकरों में पानी भर कर रखने की बात कही, ताकि ग्रामीण में इसे जरूरत के वक्त भेज जा सकें.
हैंडपंप की खराबी होने पर प्रखंड मुख्यालय को सूचना देने की बात कही. ताकि 24 घंटे में उसकी मरम्मत की जा सकें. बैठक में भूमि संरक्षण, विद्युत विभाग व तिलैया थाना के अधिकारी या कर्मचारी के नहीं पहुंचने से उनसे स्पष्टीकरण मांगने की बात कही गयी. बैठक में उप प्रमुख बृज नंदन यादव, सीओ अनुज बांडो, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राज किशोर शर्मा, बीइओ चंडीचरण राय, बीपीओ विजय वर्णवाल, मार्केटिंग ऑफिसर अनिल कुमार, पशुपालन भ्रमण शील पदाधिकारी डॉ निरंजन निराला, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी तपन मजूमदार, कृषि विभाग के बीटीएम संतोष कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी चंद्र भूषण सिन्हा, एलइओ उषा रानी, जन प्रतिनिधि संतोष साव, चूरामन धोबी, गिरधारी साव, विजय कुमार सिंह, अनिता देवी, रेखा देवी उपस्थित थे.