20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में संचालित प्राइवेट क्लिनिकों की होगी जांच

रेडियो लॉजिस्ट के नाम से रजिस्ट्रेशन है या नहीं व नियमों के पालन को लेकर होगी जांच सदर अस्पताल में पीपीपी मोड़ पर होगा एक्सरे मशीन संचालन का काम कोडरमा : जिले में लगातार खुल रहे निजी क्लिनिकों व नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती की तैयारी है. जिला प्रशासन ऐसे क्लिनिकों को […]

रेडियो लॉजिस्ट के नाम से रजिस्ट्रेशन है या नहीं व नियमों के पालन को लेकर होगी जांच
सदर अस्पताल में पीपीपी मोड़ पर होगा एक्सरे मशीन संचालन का काम
कोडरमा : जिले में लगातार खुल रहे निजी क्लिनिकों व नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती की तैयारी है. जिला प्रशासन ऐसे क्लिनिकों को चिह्नित कर जांच करेगा. साथ ही नियमानुसार कार्रवाई होगी.
उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी, योग दिवस व अस्पताल प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक के दौरान उक्त निर्णय लिया गया. डीसी ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए स्थिति की जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिये. पीसीपीएनडीटी की बैठक में सभी प्राइवेट क्लिनिकों का रजिस्ट्रेशन रेडियो लॉजिस्ट के नाम से है या नहीं तथा जो क्लिनिक चल रहे हैं, वे नियम का पालन करते हैं या नहीं इस संबंध में एसडीओ की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच करने का निर्देश डीसी ने दिया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक 68 दिन पर पीसीपीएनडीटी की बैठक आयोजित की जाये. डीसी ने कहा कि पीसीपीएनडीटी अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की जांच करने पर सभी को आइडी कार्ड लेने की अनिवार्यता लागू की जाये. बैठक के दौरान 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने व इस दिन की तैयारी अभी से करने की जिम्मेवारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक को सौंपी गयी.
अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में सदर अस्पताल में चल रहे एक्सरे मशीन जो ठीक तरीके से काम नहीं कर रहे है, उस पर उपायुक्त ने टेंडर के माध्यम से बाहरी एजेंसी को देने का निर्देश दिया. एक्सरे मशीन का संचालन सदर अस्पताल में अब पीपीपी मोड़ पर किया जायेगा. बैठक में सुरक्षा की दृष्टिकोण से दो होमगार्ड जवान व एक सफाईकर्मी को रखने की स्वीकृति दी गयी. डीसी ने सदर अस्पताल के ऑपरेशन रूम में मशीनों की कमी को जल्द से जल्द क्रय कर समस्या दूर करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.
बैठक में सिविल सर्जन डॉ बीपी चौरासिया, उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार, डॉ अभय भूषण, डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ पी जैन, डॉ भारती सिन्हा, डॉ रंजीत कुमार, समरेश कुमार सिंह, पवन कुमार, बालमुकुन्द यादव, विपिन कुमार, अंजली कुमारी, विकास कुमार, अक्षय कुमार झा, रूपलाल गोप, असीम सरकार, बाल मुकुंद यादव, सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, लेखा प्रबंधक, डाटा प्रबधंक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें