Advertisement
40 लोगों को मिला सफेद राशन कार्ड
कोडरमा : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 से अनाच्छादित परिवारों के बीच सफेद राशन कार्ड वितरण सोमवार को शुरू हुआ. सफेद राशन कार्ड वितरण की शुरू करने को लेकर स्थानीय बिरसा सांस्कृतिक भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई, […]
कोडरमा : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 से अनाच्छादित परिवारों के बीच सफेद राशन कार्ड वितरण सोमवार को शुरू हुआ. सफेद राशन कार्ड वितरण की शुरू करने को लेकर स्थानीय बिरसा सांस्कृतिक भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
मुख्य अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा उपस्थित थी. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि ऐसे लोग जिनके पास कोई राशन कार्ड नहीं था, उन्हें सफेद राशन कार्ड मिलने से एक अलग पहचान मिलेगी. साथ ही केरोसिन को लेकर होनेवाली समस्या दूर होगी. लोगों को इस राशन कार्ड से आसानी से पीडीएस दुकानों पर केरोसिन उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि आपूर्ति विभाग को केरोसिन का वितरण सही से हों, इसे सुनिश्चित करना चाहिए.
डीसी ने आमलोगों से भी अपील की कि योजना का लाभ लेने में अगर कोई परेशानी आ रही है, तो सीधे जिला प्रशासन से संपर्क करें. जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने भी लोगों से योजना का लाभ लेने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान करीब 40 लोगों के बीच सफेद राशन कार्ड का वितरण किया गया. डीसी ने नगर पंचायत कोडरमा क्षेत्र में पहला सफेद राशन कार्ड उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा को सौंपा. इसके बाद अन्य लोगों के बीच कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद जिला आपूर्ति पदाधिकारी रवींद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सफेद राशन कार्ड वितरण करने के लिए नगर पर्षद, नगर पंचायत के अलावा विभिन्न पंचायतों में भेज दी गयी है. इस कार्ड पर लोगों को सिर्फ केरोसिन उपलब्ध होगा. इसके लिए लोगों को सब्सिडी नहीं मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement