Advertisement
सरकारी सेवा से सबको एक दिन सेवानिवृत्त होना है
कन्या मध्य विद्यालय जयनगर में विदाई समारोह का आयोजन जयनगर : राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जयनगर में शिक्षा विभाग व सर्वशिक्षा द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर हाल के दिनों में सेवानिवृत्त हुए बीइइओ सुशीला कुमार गुप्ता सहित 13 शिक्षकों को विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता बीइइओ कृष्ण मेहता व संचालन शिक्षक अशोक कुमार […]
कन्या मध्य विद्यालय जयनगर में विदाई समारोह का आयोजन
जयनगर : राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जयनगर में शिक्षा विभाग व सर्वशिक्षा द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर हाल के दिनों में सेवानिवृत्त हुए बीइइओ सुशीला कुमार गुप्ता सहित 13 शिक्षकों को विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता बीइइओ कृष्ण मेहता व संचालन शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक परबला खेस ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की सेवा से सबको निर्धारित अवधि के बाद सेवानिवृत्त होना है.
उन्होंने कहा कि विदाई की बेला हमेशा दुखदायी होती है पर अपनी सेवा काल में जो लोग बेहतर कार्य कर सेवानिवृत्त होते है उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद भी लोग नहीं भुला पाते हैं. उन्होंने कहा कि जिन्हें आज विदाई दी जा रही है उन्होंने अपनी सेवा काल में बेहतर सेवा दी है. वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने बीइइओ सुशीला गुप्ता सहित अन्य शिक्षकों को उपहार भेंट किया. धन्यवाद ज्ञापन बीपीओ अशोक उपाध्याय ने किया. मौके पर शिक्षक शंकर दयाल, प्रदीप धोबी, विजय कुमार पांडेय, केदार भारती, गुलाब राम, हामिद खान, दशरथ राम, बालेश्वर यादव, उषा सिन्हा, मुकुल कुमार सिन्हा, संजय कुमार यादव सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद थे.
इन्हें दी गयी विदाई
विदाई समारोह के दौरान बीइइओ सुशीला कुमार गुप्ता के अलावे शिक्षक राम नरेश चौधरी मध्य विद्यालय जयनगर, हरदयाल महतो उत्क्रमित मध्य विद्यालय ककरचोली, टेकलाल महतो मध्य विद्यालय परसाबाद, सूबेदार सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेको, रामवतार पांडेय मध्य विद्यालय मकतपुर, अवध किशोर मिश्रा प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर, जनार्दन प्रजापति उत्क्रमित मध्य विद्यालय डहुआटोल, सुमन राम उत्क्रमित मध्य विद्यालय करियावां, सरयु राम उत्क्रमित मध्य हिंदी कटहाडीह, मो इस्माइल प्राथमिक विद्यालय उर्दू कटहाडीह, गोविंदेश्वर मिश्रा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बदुलिया, चुड़ामणी रविदास उत्क्रमित मध्य विद्यालय सांथ, छोटू यादव पारा शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेहराडीह का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement