Advertisement
बंगाल जा रहा पशु लदा दो ट्रक जब्त, तीन गिरफ्तार
कोडरमा बाजार : एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर बीती रात कोडरमा व तिलैया थाना पुलिस ने पशु लदे दो ट्रक को अलग-अलग जगहों से जब्त किया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों जगह हुई कार्रवाई को लेकर मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार बागीटांड़ के पास एक […]
कोडरमा बाजार : एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर बीती रात कोडरमा व तिलैया थाना पुलिस ने पशु लदे दो ट्रक को अलग-अलग जगहों से जब्त किया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों जगह हुई कार्रवाई को लेकर मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार बागीटांड़ के पास एक ट्रक को रोके जाने पर वह चकमा देकर भागने लगा, जबकि एक ट्रक मौके पर ही पकड़ा गया.
भाग रहे ट्रक को हाइवा पेट्रोलिंग पुलिस व तिलैया थाना पुलिस ने शहर के महाराणा प्रताप चौक के पास पकड़ा. जब्त ट्रक (जेएच-10एयू-0641) व (जेएच-10एएफ-5295) 57 पशु लदे थे. पुलिस ने मौके से मो असमत अंसारी, डुमरिया बिहार, मौ तौफिक फकीर, डुमरी बिहार व शाहिद खान, कैमूर बिहार निवासी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि मवेशियों को कैमूर के कल्याणपुर से बंगाल ले जा रहे थे. इसके लिए उन लोगों को 10 हजार रुपये दिये गये थे. एसपीसीए प्रमोद कुमार सिंह ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पकड़े गये लोगों को जेल भेज दिया. साथ ही बरामद पशुओं को झुमरीतिलैया स्थित गोशाला को सुपुर्द किया गया है.
प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी मालिक, गाड़ी चालक व गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि पशु मालिक जमीर कुरैशी है, जबकि गाड़ी का मालिक हासिम खान है, जिसने उसे बंगाल ले जाने के लिए पैसा दिया था. ज्ञात हो कि रात्रि में क्षेत्र का मुआयना करने निकले एसपी भी सूचना पर महाराणा प्रताप चौक पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement