13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्किंग स्थल पर लगती हैं दुकानें, कहां पार्क करें वाहन

झुमरीतिलैया : शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य से चला अतिक्रमण हटाओ अभियान एक बार फिर ढाक के तीन पात साबित होता नजर आ रहा है. शहर में पिछले कुछ दिन तक अभियान चला कर प्रशासनिक अधिकारियों व नगर पर्षद पदाधिकारियों ने हड़कंप तो मचा दिया, पर इसका असर नहीं दिख रहा है. […]

झुमरीतिलैया : शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य से चला अतिक्रमण हटाओ अभियान एक बार फिर ढाक के तीन पात साबित होता नजर आ रहा है. शहर में पिछले कुछ दिन तक अभियान चला कर प्रशासनिक अधिकारियों व नगर पर्षद पदाधिकारियों ने हड़कंप तो मचा दिया, पर इसका असर नहीं दिख रहा है.
जिस दिन अतिक्रमण हटाने से लेकर जहां-तहां खड़े वाहन पर कार्रवाई होती है, बाजार साफ-सुथरा व व्यवस्थित नजर आता है. फिर इसके अगले दिन उसकी तसवीर बदल जाती है. लोगों का सबसे बड़ा सवाल तो नगर पर्षद की ओर से निर्धारित की गयी पार्किंग स्थलों को लेकर है. नगर पर्षद ने जिन जगहों पर पार्किंग के लिए स्थल चिह्नित कर बोर्ड लगाये हैं, वहां खुलेआम अवैध रूप से दुकानें लगती हैं.
ऐसे में लोगों को अपने वाहन पार्क करने के लिए जगह नहीं मिल रही है. पार्किंग के लिए जगह नहीं मिलने पर लोग जहां-तहां वाहन खड़ा करते है, तो अचानक होने वाली कार्रवाई में वाहन जब्त हो जाने से परेशानी बढ़ जाती है.
जानकारी के अनुसार नगर पर्षद ने शहर में ब्लॉक रोड के समीप व ओवरब्रिज के नीचे वाहन पार्किंग स्थल चिह्नित की है. ओवरब्रिज के नीचे वाहन पार्किंग के लिए बकायदा टेंडर प्रक्रिया अपनायी जाती है, लेकिन इस जगह पर खुलेआम कई दुकानें सुबह से शाम तक लगी रहती है. इन दुकानों से अवैध रूप से पैसा वसूले जाने की शिकायत भी ऊपरी स्तर से कई बार सामने आयी है, पर एक बार भी इसके तह तक जाने का प्रयास नहीं हुआ.
ओवरब्रिज के नीचे किसी तरह वाहन पार्क करने वालों से पार्किंग चार्ज ली जा रही है, पर पूरा स्थल खाली नहीं रहने से आमलोगों को पता ही नहीं चलता की पार्किंग स्थल कहां है. इधर, लोगों की परेशानी को देखते हुए नगर पर्षद ने ब्लाॅक रोड में वाहन पार्किंग के लिए अलग से जगह चिह्नित कर बोर्ड लगाया है. वर्तमान में यहां की स्थिति ओवरब्रिज से कुछ अलग है.हालांकि इस जगह के बारे में लोगों को अभी पूरी जानकारी नहीं है.
व्यवस्थित हो शहर, तो बने बात: शहर के लोगों की मानें, तो सबसे बड़ी परेशानी झंडा चौक के आसपास व ओवरब्रिज के दोनों ओर है. ओवरब्रिज के दोनों ओर की सड़कें संकरी हो जाने से यहां दुकानों के बाहर वाहन की पार्किंग कर देने से जाम लग जाता है.
इस रोड में कार से गुजरना मुश्किल है. अगर शहर को सही में व्यवस्थित बनाना है, तो बड़े मार्केट कांप्लेक्सों में पार्किंग को लेकर जगह उपलब्ध करवाना भी एक रास्ता हो सकता है. इसके अलावा शहर के महाराणा प्रताप चौक व स्टेशन के पास भी कार पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है. अगर शहर सही में व्यवस्थित हो, तो ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नजर आयेगा.
ओवरब्रिज पर अब भी पार्क हो रहे वाहन: पुलिस प्रशासन द्वारा ओवरब्रिज समेत मुख्य मार्गों से किरान व कर्मियों द्वारा वाहन जब्त करने व जुर्माना वसूलने के बाद भी लोगों में सुधार नजर नहीं आ रहा है.
हाल यह है कि दिन में ओवरब्रिज पर अक्सर कार पार्क किया हुआ नजर आता है. यही पार्किंग कई बार जाम का कारण बनता है. बीते दिन एसपी एसके झा ने भी ओवरब्रिज पर कार पार्क करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश पुलिस को दिया था. बीच-बीच में कार्रवाई हुई, लेकिन लोगों की धारणा नहीं बदल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें