डीएवी में अंतरसदनीय प्रतियोगिता
कोडरमा : पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को अंतरसदनीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस मौके पर प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाती है.
कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के बच्चों के लिए हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम स्थान पर एलकेजी की सौरिस दत्ता, वन बी की ज्योति, टू ए के सिधेष, तृतीय ए के उपेंद्र सोनू रहे़, जबकि दूसरे स्थान पर यूकेजी की अंशिका, टू ए की आराध्या, पंचम एक की अदीति रही, वहीं तृतीय स्थान पर वन ए के यश, पंचम सी के चयन राय रहे. निर्णायक मंडली के रूप में मिथिलेश कुमारी व पंकज कुमार सिन्हा ने अपनी भूमिका निभायी. कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए बहुरूप पोशाक प्रतियोगिता (फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया. प्रथम स्थान पर निशांत छह बी़, द्वितीय स्थान पर सुप्रभात छह बी़, तृतीय स्थान पर सुभांगी सिंह सप्तम बी़, अनुष्का छह ए़, विचांशु सप्तम ए रहे. निर्णायक मंडली में ताप्ती चक्रवर्ती व निशा भारद्वाज थीं.
कक्षा नवम से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए वालीबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें रामकृष्ण सदन व राजाराम मोहन राय सदन के बीच रोमांचक मैच खेला गया. राजाराम मोहन राय ने रामाकृष्ण सदन को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. निर्णायक के रूप में खेल शिक्षक उज्जवल घोष व अनिल कुमार थे, जबकि स्कोरर की भूमिका कामेश्वर कुमार व अखिलेश कुमार सिन्हा ने निभायी.