झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 स्थित भराईच बिल्डिंग निवासी राजकुमार यजमानी की पत्नी ने तिलैया थाना में आवेदन देकर अपनी भाभी के रिश्तेदार लक्की राज उर्फ संदीप राज (पिता- तिलक राज) बजरंग नगर निवासी पर चाकू का भय दिखा कर जबरन शारीरिक संबंध बनाने व अश्लील तसवीर खींचकर ब्लैकमेल करने आरोप लगाया है. महिला ने आवेदन में कहा है कि चार वर्ष पूर्व उसे अपने घर में अकेला पाकर लक्की ने चाकू का भय दिखा कर उसके साथ संबंध स्थापित किया. इसके बाद बराबर उसके साथ बलात्कार करते रहा.
उसने यह भी आरोप लगाया कि युवक ने उसे दो लाख का जेवर ठग लिया है तथा नौ लाख रुपये पांच किस्त में लिया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या 119/17 के तहत मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है. समाचार लिखे जाने तक उसे जेल भेजे जाने की तैयारी चल रही थी.