14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धड़ल्ले से चल रहा शराब का अवैध कारोबार

विकास कोडरमा : पड़ोसी राज्य बिहार में भले ही सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेकर पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी है, पर इसका असर सीमावर्ती झारखंड के जिलों में अधिक दिख रहा है और बदनामी हो रही है. इन जिलों से शराब माफिया लगातार तस्करी कर रहे हैं, वहीं परेशानी स्थानीय पुलिस की बढ़ रही है. […]

विकास
कोडरमा : पड़ोसी राज्य बिहार में भले ही सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेकर पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी है, पर इसका असर सीमावर्ती झारखंड के जिलों में अधिक दिख रहा है और बदनामी हो रही है. इन जिलों से शराब माफिया लगातार तस्करी कर रहे हैं, वहीं परेशानी स्थानीय पुलिस की बढ़ रही है. शराब के अवैध कारोबार में पहले जहां राज्य की सत्ता के गठबंधन में शामिल आजसू पार्टी के नेता का नाम आया था, वहीं अब भाजपा नेता के बेटे का नाम इस धंधे से जुड़ गया है.
सत्ताधारी दल के नेताओं व उनके रिश्तेदारों का नाम इस धंधे से जुड़ने से पुलिस की परेशानी बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर लगातार शराब तस्करी जारी है. शराब माफियाओं ने पहले सड़क मार्ग को आसान रास्ता चुना था, पर अब रेलवे का मार्ग भी शराब तस्करी का नया जरिया बन गया है. इसमें रेलवे के कुछ पदाधिकारियों की मिलीभगत की भी बात सामने आ रही है. सूत्र बताते है कि कुछ माह पूर्व तिलैया थाना क्षेत्र में टेंपो पर लोड शराब जब्ती के मामले में घाट सेक्शन के एक स्टेशन मास्टर का नाम इस धंधे के एक किरदार के रूप में सामने आया था, पर उस समय बात दबा दी गयी.
मामला अंदरखाने खूब चर्चा में रही, तो उक्त पदाधिकारी को वहां से हटा दिया गया. सूचना है कि घाट सेक्शन गझंडी, ढिलवां, गुरपा आदि जगहों पर कुछ लोगों की मिलीभगत से मालगाड़ी को रोक इसमें शराब लोड कर बिहार भेजी जा रही है. रेलवे लाइन तक शराब पहुंचाने के इस काम में बड़े स्तर पर लग्जरी कारों का प्रयोग हो रहा है. इसमें बिहार के शराब माफिया का ग्रुप जिसका कोडरमा में भी लाइसेंसी शराब की दुकान संचालित हैं के अलावा अन्य सफेदपोश शामिल हैं.
मंगलवार की देर रात जिस लग्जरी कार पर भारी मात्रा में शराब लदी व भारत सरकार (इसीआर) लिखामिला, उससे रेलवे की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं. जानकारी के अनुसार शहर के अड्डीबंगला में रिद्धी-सिद्धी नाम से टेंट हाउस चलाने वाले अमिताभ सिंह की उक्त कार पर रेलवे के वरीय पदाधिकारी भी घूमते थे. बीती रात जब इस पर शराब बरामद हुई, तो पुलिस भी हैरान रह गयी.
पहले भी शराब मामले में जेल जा चुका है मंटू सिंह : शराब मामले में नामजद बनाया गया मंटू सिंह पहले भी जेल जा चुका है
बीते वर्ष उत्पाद विभाग की टीम ने ब्लॉक रोड स्थित उसकी पानी की दुकान पर शराब बेचते उसे गिरफ्तार किया था. अब एक बार फिर उसका नाम शराब के धंधे से जुड़ा है. गिरफ्तारी के बाद चालक ने पुलिस को बताया कि ब्लॉक रोड स्थित मंटू सिंह की दुकान पर ही उसे बुलाया गया था. वह इन लोगों के साथ शराब लाता था और मंटू पानी की दुकान में शराब रख कर धंधा करता था.
शराब दुकानदार पर केस, जांच नहीं : पूरे मामले में उरवां के सरकारी शराब दुकान के मालिक को भी आरोपी बनाया गया है, पर उसका नाम एफआइआर में नहीं है. उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उक्त दुकान सुरेश मेहता की है. सरकारी दुकान से शराब की अदला-बदली और यहां से वहां भेजे जाने का मामला पहले भी सामने आया है, पर इस संबंध में कोई विभागीय जांच नहीं हुई. बीते दिन चंदवारा में स्काॅर्पियो पर शराब बरामद होने के मामले में चंदवारा की शराब दुकान व महाराणा प्रताप चौक की दुकान पर सवाल उठे थे, लेकिन आगे की जांच नहीं हुई. इस नये मामले में भी शराब दुकानदार पर केस दर्ज हुआ, लेकिन दुकान का स्टॉक मिलान से लेकर अन्य पहलुओं पर जांच नहीं की गयी.
35 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त, 364 मामले दर्ज : इधर, उत्पाद विभाग से मिले आंकड़े चौंकाने वाले हैं.
जिले में अवैध शराब का कारोबार चरम पर चलता है, जिस पर विभाग ने शिकंजा कसने के लिए प्रयास तो किया है, पर पूरी सफलता नहीं मिली. इस वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक जिले में 35 हजार लीटर से अधिक अंग्रेजी, देसी व महुआ शराब जब्त की गयी है, जबकि अवैध शराब के कारोबार के संबंध में 364 मामले दर्ज किये गये हैं. विभाग ने 4419 लीटर अवैध चुलाई शराब, 332 लीटर देसी शराब, 30,586 लीटर विदेशी शराब, 198 लीटर बीयर व 2000 लीटर स्प्रीट विभिन्न समय में हुई छापामारी के दौरान जब्त की है.
यहीं नहीं 34,750 किलो जावा महुआ भी जब्त किया गया. दर्ज मामलों में 91 लोगों की गिरफ्तारी हुई व 44 लोग जेल भेजे गये, जबकि 229 लोग फरार चल रहे हैं. विभाग स्तर से 47 केस का निष्पादन किया गया, जबकि पांच लाख, 96 हजार 750 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें