14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर बैठक

कोडरमा : आठ अप्रैल को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला न्याय सदन के सभागार में जिले के विभिन्न बैंकों व बीमा कंपनियों के अधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता एसीजेएम सह सचिव जिला विधिक […]

कोडरमा : आठ अप्रैल को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला न्याय सदन के सभागार में जिले के विभिन्न बैंकों व बीमा कंपनियों के अधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता एसीजेएम सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अजय कुमार श्रीवास्तव ने की. श्रीवास्तव ने उपस्थित अधिकारियों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन की दिशा में आवश्यक पहल करने की अपील की. कहा कि जहां एक ओर मामलों के निष्पादन से विभाग को राजस्व की वसूली करने में सहायता होती है, वहीं दूसरी ओर न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है.
उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अपने स्तर से भी पक्षकारों को सूचित करने तथा उनको अपने मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने के प्रति जागरूक करने की अपील की. मौके पर एलडीएम सुधीर कुमार शर्मा, एसबीआइ के मुख्य शाखा प्रबंधक संजय कुमार सिन्हा व अनील कुमार वर्णवाल, केनरा बैंक के मुकेश कुमार, इंडियन बैंक के प्रशांत कुमार, झारखंड ग्रामीण बैंक के रतन कुमार सिन्हा, पंजाब नेशनल बैंक के कमलेश कुमार, एसबीआइ सैनिक स्कूल शाखा के वेद प्रकाश, बैंक ऑफ बड़ौदा के सोमाय बास्के, न्यायालय कर्मी रंजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार, राज कुमार राउत, दीपक कुमार, संतोष कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें