कोडरमा : तिलैया थाना में शुक्रवार को पहुंचा एक मामला पूरी तरह फिल्मी कहानी की तरह निकला. एक महिला शिक्षिका ने अपने साथ में वर्षों से रह रहे व्यक्ति (पति) पर जबरन दुष्कर्म करने, मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया तो इसके बाद हुई जांच व पूछताछ में जो खुलासे हुए उससे हर कोई हैरान हो सकता है. महिला व पुरुष दोनों पिछले आठ वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. इनकी एक बच्ची भी है, पर थाने में दर्ज किए गए केस के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी शरद सोंधी उर्फ करण मुखर्जी उर्फ सैम डिसूजा अपनी पहचान बदलकर जीवन व्यतीत कर रहा था. महिला को हुए शक के बाद पुलिसिया जांच में इसकी पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार देर शाम को जेल भेज दिया.
यह है पूरी कहानी
जानकारी के अनुसार शहर में स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में बतौर शिक्षिका कार्यरत महिला ने थाना में आवेदन देकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी व प्रताड़ना की जानकारी दी है. महिला के अनुसार दिसंबर 2008 में जब वह 20 वर्ष की थी तो पहली बार दिल्ली में उस समय 40 वर्षीय करण मुखर्जी उर्फ सैम डिसूजा से मिली. उस समय उसने अपना नाम व पहचान यही बताई. करन ने खुद को इवेंट मैनेजर व मुंबई की बड़ी इंवेट प्रोडक्शन कंपनी का मालिक बताया. मुझे उसने स्टेज शो व इवेंट में मंच संचालन का काम बताया. बातचीत बढ़ी तो करण ने झांसे में लेकर बताया कि उसका अपनी बहन, बहनोई व कुछ लोग जो अहमदाबाद में रहते हैं, ने एक फर्जी केस में फंसा दिया और सभी आईडी कार्ड छीन लिया है. वह जान बचाकर अहमदाबाद से भागा. दोबारा अपनी आईकार्ड बना लेगा. इसी बीच करण ने अपने पुराने दोस्त मयंक कुमार गौतम जो वजीराबाद दिल्ली में रह रहा था, से मिलवाया व उससे लिए पैसा चुकाने की बात कहकर पास में ही एक मकान में रहने लगे. मुझे भी बहलाफुसला कर साथ रखा और दोनों साथ में रहने लगे.
कहानी में आया ट्विस्ट
महिला ने आगे बताया कि मैंने शादी के लिए दबाव डाला तो करण ने शादी को सामाजिक ढकोसला बता आई कार्ड बन जाने पर कोर्ट मैरेज कर लेने की बात कही. लिव इन रिलेशनशिप में रहने के दौरान ही पता चला कि करण आर्थिक समस्याओं के बीच घिरा है. उसके साथ मारपीट की जाने लगी. वर्ष 2009 में वह गर्भवती हो गई तो उसकी डिलीवरी के लिए मयंक से दो लाख लिए. मयंक व अन्य के द्वारा पैसा मांगे जाने पर करण उसे साथ लेकर कभी संत नगर तो कभी फरीदाबाद में रहने लगा. प्रताड़ना जारी रहा. परेशानी होने पर अपनी बच्ची को माता-पिता के पास सहारनपुर यूपी भेज दिया. करण ने शुरू में ही बताया था कि उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है, रिश्तेदार भारत से बाहर रहते हैं. आर्थिक परेशानी दिखा उनके पति दोबारा मयंक से उसके घर गया आकर मिले और उनके कहने पर मुझे साथ लेकर तिलैया आ गए. यहां उसने बतौर शिक्षिका एक विद्यालय में नौकरी ज्वाइन कर ली. यहां रहने के दौरान अब सच्चाई का पता चला.
अनैतिक संबंध का आरोप लगा फंसाने की धमकी
महिला ने आवेदन में लिखा है की वह तिलैया में रहने लगी तो अपनी बच्ची को अप्रैल 2013 में सहारनपुर से वापस ले आई. यहां करण उधार सामान लाकर बच्ची को बहलाने लगा और उसे अपने वश में कर लिया. कुछ करने पर अक्सर जान मारने की धमकी देता. बच्ची का स्कूल जाना भी उसने बंद करा दिया. मार्च 2016 में अपने दोस्त मयंक को वापस गया से बुला लिया और अगस्त से अपने घर में रख लिया. बाद में मयंक के साथ अनैतिक संबंध रहने का आरोप लगाते हुए बदनाम करने लगा. इसी बीच 24-1-2017 को वेबसाइट पर करण की फोटो शरद सोंधी के नाम से देखी. पूछने पर वह बिफर पड़ा मारपीट की. करण उर्फ शरद ने उसे धमकी दी की मयंक व उसकी कृत्रिम आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो बना लेगा. फिर उससे पैसे लेते रहा. ऐसे में मैंने उससे अलग होने का फैसला कर लिया. इस पर उसने बच्ची का भी इस्तेमाल जीवन भर करने की धमकी दी. कहा, बच्ची से धंधा करवा कर उसकी कमाई खाउंगा. 20 फरवरी को कंप्यूटर की हार्ड डिस्क जिसमें उसकी तस्वीरें व वीडियो थी गायब कर दिया. इस बीच एक माह तक मेरे साथ जबरन दुष्कर्म करता रहा.
गिरफ्तार आरोपी ने पहले से कर रखी है शादी, हैं दो बच्चे
इधर, पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह अहमदाबाद गुजरात का रहने वाला है. उसके अनुसार चेक बाउंस के एक मामले में केस होने पर भाग कर पुणे चला गया. बचपन में ही मां की मृत्यु हो गई थी, इसलिए पिता से रिश्ता अच्छा नहीं रहा. पुणे में ही रहने के दौरान सोनाली नाम की लड़की से शादी की. उससे दो बच्चे भी हैं, पर बाद में मामले में फंसने पर इस रिश्ते को भुलाकर वह दिल्ली चला गया और यहीं पर इस लड़की से मुलाकात की और लिव इन रिलेशन में रहने लगा. आरोपी के अनुसार उसने अपने बचाव के लिए पहचान छुपाई, बाकी कोई गलत काम नहीं किया है. मामले में उसे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है.