21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होता रहा विरोध, चलता रहा काम

ग्रामीणों के विरोध के बावजूद एसपौंड निर्माण कार्य शुरू गुरुवार से शिविर लगा होगा काम : पुलिस जन विरोधी नीतियों का होगा विरोध : माले जयनगर. बांझेडीह पावर प्लांट एसपौंड निर्माण को लेकर चली आ रही बाधा को दूर करते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में बुधवार को एसपौंड निर्माण कार्य शुरू […]

ग्रामीणों के विरोध के बावजूद एसपौंड निर्माण कार्य शुरू
गुरुवार से शिविर लगा होगा काम : पुलिस
जन विरोधी नीतियों का होगा विरोध : माले
जयनगर. बांझेडीह पावर प्लांट एसपौंड निर्माण को लेकर चली आ रही बाधा को दूर करते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में बुधवार को एसपौंड निर्माण कार्य शुरू हुआ. इस दौरान ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का विरोध किया. मगर पुलिस बल के आगे उनकी नहीं चली.
बुधवार को निर्माण कार्य हुआ. गुरुवार को भी यह कार्य होगा. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव के खेल मैदान में बैठक कर चालू निर्माण कार्य को बाधित करने का प्रयास किया, मगर पुलिस की सक्रियता से ग्रामीणों का प्रयास विफल रहा. बुधवार को लगभग एक बजे से एसपौंड निर्माण कार्य शुरू किया गया. इस दौरान निर्माण स्थल पर डीवीसी के मुख्य अभियंता एमसी मिश्रा, पीके सहाय, डीजीएम मधुकांत झा, सीएसआर प्रबंधक वीके कश्यप, जितेंद्र झा, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीएसपी कर्मपाल उरांव, पुलिस निरीक्षक राजवल्लभ पासवान, थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, सीआइएसफ के डिप्टी कमांडेट कमलेश कुमार, सीओ बालेश्वर राम मौजूद थे. उनकी उपस्थिति में निर्माण कार्य शुरू किया गया.
ट्रेंच काट रहे है : एसडीओ: ग्रामीणों के विरोध के दौरान एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि फिलहाल ट्रेंच कटाई का काम चल रहा है. इसके बाद पौधरोपण होगा व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड टीम के आने बाद एसपौंड निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. फिलहाल एसपौंड का निर्माण का शुरू नहीं किया गया है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि विकास में बाधा पहुंचाने के बजाय सहयोगी बने. जिला प्रशासन गांव की जनता के साथ है. कहा कि अनावश्यक व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
पुलिस व महिलाओं में बहस: विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला पुलिस व गांव की महिलाओं में बहस हुई. बहस के दौरान महिलाएं अपनी बात को रखते हुए एसपौंड निर्माण का विरोध करते हुए पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन प्रबंधन के इशारे पर काम कर रही है.
जमीन हमारी गयी है, आदेश पुलिस प्रशासन का चल रहा है. यह कहीं से भी न्याय संगत नहीं है. आक्रोशित महिलाओं को रोकने गयी महिला पुलिस को भी महिलाओं का भाषण सुनना पड़ा. हालांकि इस दौरान पुलिस प्रशासन ने संयम से काम लिया और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. महिलाओं के बहस में थाना प्रभारी से भी महिलाएं उलझी, मगर उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए मामले का शांत कराने का प्रयास किया.
काम रोकने के लिए जुटी भीड़: ग्रामीणों के लाख विरोध के बावजूद एसपौंड निर्माण का कार्य दिन भर चलता रहा और अगले दिन भी चलेगा. काम रोकने के लिए जुटी भीड़ को पुलिस प्रशासन ने समझा बुझा कर रोकने का काम किया. समझाने-बुझाने के क्रम में जमकर बहस हुई. विरोध भी चलता रहा और काम भी चलता रहा. सूचना मिलने पर माले राज्य कमेटी सदस्य कार्य स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बातचीत की तथा आगे की रणनीति तय की.
धारा 144 लागू: जिला प्रशासन ने शांतिपूर्वक ढंग से एसपौंड का निर्माण हो इसके लिए अधिगृहत जमीन पर धारा 144 लगा दी गयी है. इस निषेधज्ञा को लेकर करियावां व आसपास के गांवों में प्रचार-प्रसार कराया गया. निषेधज्ञा को लेकर जारी पत्र में स्पष्ट निर्देश है कि इस निषेधज्ञा से डीवीसी के कर्मी, पुलिस प्रशासन के लोग व जिला प्रशासन के लोग अलग है. अगर निर्माण कार्य में किसी भी ग्रामीण ने विरोध किया, तो वे दोषी है और उन पर कार्रवाई की जायेगी.
धरना आज: करियावां के ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि प्रशासन की इस पहल के खिलाफ गुरुवार को धरना दिया जायेगा. यह जानकारी देते हुए पोखराज राणा ने बताया कि प्रशासन की मनमानी के खिलाफ ग्रामीण शांतिपूर्ण ढंग से धरना देंगे. धरना में रूप नारायण शर्मा, अवधेश राणा, बिहारी यादव, कपिल राणा, धानेश्वर यादव,लक्ष्मण यादव, विक्की राणा, विकास राणा आदि शामिल होंगे.
36 लोगों पर हुई प्राथमिकी: जिला प्रशासन द्वारा धारा 107 के तहत करियावां के 36 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर उनके खिलाफ वारंट निर्गत किया गया है. इसमें पोखराज राणा, विक्की राणा, सिकेंदर यादव, कालेश्वर सिंह, बिहारी यादव, धानेश्वर यादव, मौलाना सैफुउल्ला, मुख्तार अंसारी, खलिल अंसारी, सुलेमान अंसारी, डाॅ मुख्तार अंसारी, अरविंद सिंह, विकास राणा, लक्ष्मण यादव, द्वारिका यादव, जागो महतो, प्रकाश यादव, सुरेंद्र यादव, पूजन सिंह, महादेव पासवान, गेंदो पासवान, विनोद पासवान, रसकू मियां, शहादत मियां, मोबिन मियां, भोला राणा आदि के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें