पर्यटन विकास के मद से खरीदे जायेंगे दो बोट
डीसी की अध्यक्षता में निकाली गयी निविदा
कोडरमा बाजार : आने वाले दिनों में तिलैया डैम न केवल पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. इसके लिए जिला प्रशासन से तैयारी शुरू हो चुकी है.
गत दिन जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में मंगलवार को डीसी की अध्यक्षता में तिलैया डैम में पर्यटक विकास के लिए दो बोट क्रय करने को लेकर निविदा निकाली गयी. इसमें तीन कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. सबसे कम दर वाले कंपनी का चयन किया गया. जिले में पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के लिए आवंटन प्राप्त है. उक्त आवंटन राशि से 6 सीटर का एक स्पीड बोट और 30 सीटर का एक बोट क्रय करना है.
साथ ही झील रेस्टोरेंट के समीप एक किवास (टिकट घर, एक कमरा व शौचालय का निर्माण) बनाया जायेगा. जिले में 30 नाविक उपलब्ध हो जाते है, तो उन्हें स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा, अन्यथा कम होने पर उन्हें प्रशिक्षण के लिए बाहर भेजा जायेगा. वोट क्रय के बाद एसडीओ के नेतृत्व गठित समिति द्वारा चयनित नाविक को बोट संचालित करने दिया जायेगा. मौके पर डीसी डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, डीपीओ शाहिद अहमद मौजूद थे.