11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या का आरोपी बाल कैदी फरार

किशोर न्याय बोर्ड पेशी के लिए लाया गया था, चकमा देकर भागा कोडरमा बाजार. हत्या का आरोपी एक बाल कैदी शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार कैदी की खोजबीन पुलिस जुट गयी है. फरार बाल कैदी चोपनाडीह निवासी लगभग 18 वर्षीय निरंजन दास (पिता- स्व किशोर दास) बताया जाता है. जानकारी […]

किशोर न्याय बोर्ड पेशी के लिए लाया गया था, चकमा देकर भागा
कोडरमा बाजार. हत्या का आरोपी एक बाल कैदी शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार कैदी की खोजबीन पुलिस जुट गयी है. फरार बाल कैदी चोपनाडीह निवासी लगभग 18 वर्षीय निरंजन दास (पिता- स्व किशोर दास) बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे निरंजन दास के अलावा दो अन्य बाल कैदियों को मंडल कारा से किशोर न्याय बोर्ड पेशी के लिए लाया गया था.
पुलिस ने जैसे ही उक्त बाल कैदी को बोर्ड के सीढ़ी पर पहुंचाया. अचानक चकमा देकर सुनियोजित तरीके से निरंजन दास बोर्ड कार्यालय के पीछे कोडरमा जंगल की ओर फरार हो गया. सूचना पाकर एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह पहुंच मामले की जानकारी ली. कैदी की खोजबीन में पुलिस दिन भर जंगलों का खाक छानती रही, मगर उक्त कैदी का सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस कई संभावित जगहों पर भी छानबीन कर रही है.
ज्ञात हो की चोपनाडीह निवासी सुरेंद्र दास व फरार बाल कैदी निरंजन दास पर अपने गांव के सुरेश दास की हत्या का आरोप है. उक्त मामले में मरकच्चो थाना ने कांड संख्या 98/16 में मामला दर्ज करते हुए दोनों को बीते 29 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सुनवाई के दौरान अभी हाल में ही उक्त कैदी को बाल कैदी के रूप में घोषित किया गया था. बाल कैदी के रूप में चिह्नित होने के बाद पहली बार उसे पेशी के लिए किशोर न्याय बोर्ड में लाया गया था, जहां से वह फरार होने में सफल रहा.
किशोर न्याय बोर्ड के पीछे है घना जंगल
जिस जगह पर किशोर न्याय बोर्ड का कार्यालय है, उसके ठीक पीछे घना जंगल है. बोर्ड के कार्यालय में किसी प्रकार की घेराबंदी या चहारदीवारी नहीं है. माना जा रहा है कि बाल कैदी इसका लाभ उठाते हुए फरार होने में सफल रहा. यह भी चर्चा है कि उक्त बाल कैदी को फरार होने में किसी मोटरसाइकिल सवार का भी हाथ है. फिलहाल पुलिस संदिग्ध जगहों पर छापामारी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सफलता नहीं मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें