11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौर्य हाउस बना चैंपियन

सैनिक स्कूल. छह दिवसीय इंटर एथलेटिक मीट का समापन कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में 12 जनवरी से चल रहे इंटर हाउस एथलेटिक मीट 2016-17 का समापन बुधवार को हुआ. स्कूल के कैडेटों ने जोश व उत्साह के साथ एथलेटिक की विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के आधार पर मौर्य हाउस […]

सैनिक स्कूल. छह दिवसीय इंटर एथलेटिक मीट का समापन
कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में 12 जनवरी से चल रहे इंटर हाउस एथलेटिक मीट 2016-17 का समापन बुधवार को हुआ. स्कूल के कैडेटों ने जोश व उत्साह के साथ एथलेटिक की विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के आधार पर मौर्य हाउस को ओवरऑल चैंपियन का खिताब मिला, जबकि दूसरे स्थान पर आर्यभट्ट हाउस की टीम रही.
ओवरऑल चैंपियन मौर्य हाउस के साथ ही अन्य हाउस के कैडेटों को मुख्य अतिथि स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के एजीएम व क्षेत्रीय प्रबंधक गिरिडीह संजय घोष व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. समारोह में मुख्य अतिथि समेत सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी ले कर्नल एके रजक, एसबीआइ कोडरमा के चीफ मैनेजर एसके सिन्हा, एसबीआइ चंदवारा के शाखा प्रबंधक ज्ञान चंद, आदर्श प्लस टू उवि मधवाटांड़ के प्राचार्य पुनीत यादव, डीवीसी हाइडल प्रोजेक्ट के एक्सीक्यूटिव इंजीनियर एके शर्मा मौजूद थे.
मुख्य अतिथि ने सैनिक स्कूल के कैडेटों के अनुशासन व लगन की तारीफ करते हुए कहा कि यहां बच्चों का भविष्य देश के लिए बनता है. इससे पूर्व मुख्य अतिथि का प्राचार्य भट्ट ने गर्मजोशी से स्वागत किया. ओवरऑल चैंपियन बने मौर्य हाउस की ओर से हाउस मास्टर जी परीडा, हाॅस्टल सुपरिंटेंडेंट एसएन चौबे, हाउस कैप्टन अभिजीत ने पुरस्कार प्राप्त किया. पूरे आयोजन को गेम्स को-आर्डिनेटर ए साहा, एथलेटिक्स प्रभारी एस अख्तर, कैप्टन विशा,वाइस गेम्स कैप्टन अभिजीत व अन्य ने सफल बनाया.
3000 मीटर दौड़ सीनियर में कुंदन प्रथम
एथलेटिक मीट के 100 मीटर दौड़ सीनियर में मौर्य हाउस का पवन प्रथम, राजगीर हाउस का प्रमेश्वर मुंडा द्वितीय रहा, जबकि 100 मीटर दौड़ जूनियर में पाटलिपुत्र हाउस के आकाश ने प्रथम, आर्यभट्ट के सूरज कुमार को द्वितीय स्थान मिला. चार गुणा 400 मीटर सीनियर में गौतम हाउस व आर्यभट्ट हाउस को क्रमश: पहला व दूसरा स्थान मिला.
चार गुणा 400 मीटर जूनियर में मिथिला को प्रथम, नालंदा हाउस को द्वितीय स्थान मिला. चार गुणा 100 मीटर दौड़ सीनियर में मौर्य हाउस ने पहला, विक्रम हाउस ने दूसरा स्थान पाया. 3000 मीटर दौड़ में राजगीर हाउस के कुंदन कुमार का प्रथम, मौर्य हाउस के सौरभ कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. मौर्य हाउस के पवन कुमार को सीनियर ग्रुप में, तो पाटलिपुत्र हाउस के आकाश हांसदा को जूनियर ग्रुप में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार दिया गया. टग आॅफ वार में शिक्षकों व कर्मियों ने भी जलवा दिखाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें