Advertisement
स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रमों की हुई समीक्षा
कोडरमा बाजार : जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन डाॅ बीपी चौरसिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में 29 जनवरी 2017 से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को वैक्सीनेटरों को प्रशिक्षण पूर्ण करने व माइक्रो प्लान बना […]
कोडरमा बाजार : जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन डाॅ बीपी चौरसिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में 29 जनवरी 2017 से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को वैक्सीनेटरों को प्रशिक्षण पूर्ण करने व माइक्रो प्लान बना कर जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
संस्थागत प्रसव को सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों में चालू करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया. इसके अलावा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत लाभार्थी व सहिया का भुगतान शत प्रतिशत पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया. साथ ही बैकलॉग पेमेंट को दो दिनों के अंदर भुगतान करने का निर्देश सीएस ने दिया. सीएस ने कहा कि जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत लाभार्थी का भुगतान हेतु प्रथम एएनसी के समय से ही खाता खुलवाने की प्रक्रिया शुरू करें. इसके लिए सबसे अधिक जिम्मेवारी एएनएम की होगी. सहिया साथी व बीटीटी से खाता खुलवाने में सहयोग लिया जा सकता है.
बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का प्रतिवेदन ससमय करने का निर्देश दिया गया. परिवार नियोजन के लिए एनएसभी के लक्ष्य के अनुरूप बहुत कम उपलब्धि पर सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. मौके पर डॉ एबी प्रसाद, डॉ एसके झा, डॉ चन्द्रमोहन कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ रंजीत कुमार, समरेश कुमार सिंह, बाल मुकुंद यादव, पवन कुमार, विपिन कुमार, रूपलाल गोप, असीम सरकार, अजय कुमार मोदी समेत सभी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक व लेखा प्रबंधक, डाटा प्रबंधक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement