Advertisement
कंद्रपडीह में बनेगा शौचालय
प्राथमिकता के आधार पर अगली सूची तय करें ग्रामीण: कश्यप जयनगर : डीवीसी सीएसआर ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह्न करते हुए कंद्रपडीह पंचायत में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत 60 शौचालय निर्माण की स्वीकृत दी है. इसमें 45 शौचालय का निर्माण कंद्रपडीह उतरी व दक्षिणी टोला में होगा. इसको लेकर मंगलवार को […]
प्राथमिकता के आधार पर अगली सूची तय करें ग्रामीण: कश्यप
जयनगर : डीवीसी सीएसआर ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह्न करते हुए कंद्रपडीह पंचायत में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत 60 शौचालय निर्माण की स्वीकृत दी है. इसमें 45 शौचालय का निर्माण कंद्रपडीह उतरी व दक्षिणी टोला में होगा.
इसको लेकर मंगलवार को पंचायत भवन कंद्रपडीह में ग्रामीणों की बैठक मुखिया फुलमति देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से मौजूद सीएसआर के वरीय प्रबंधक वीके कश्यप ने ग्रामीणों को लाभुकों के नाम की सूची को पढ़ कर सुनाया. उन्होंने कहा कि फिलहाल 45 शौचालय बनने हैं, पर इसके बाद हर परिवार को शौचालय दिया जायेगा. प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीण अगली सूची तय करें. अगली फेज में सभी का शौचालय बनेगा. उन्होंने महिलाओं को सलाह देते हुए कहा कि महिला मंडल के माध्यम से अगली सूची तैयार करें.
उन्होंने बताया कि इस पंचायत के लिए सीएसआर से 10 चापानल भी स्वीकृत हुआ है, जिसे सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जायेगा. मुखिया प्रतिनिधि धानेश्वर साव ने कहा कि डीवीसी पूरे पंचायत को ओडीएफ बनायें. डीवीसी द्वारा अधिक बजट के शौचालय निर्माण से राज्य सरकार के स्वच्छता अभियान प्रभावित होगा. क्योंकि राज्य सरकार कम राशि में सभी पंचायतों में शौचालय बना रही है.
ऐसे में लोग कम राशि का शौचालय लेना नहीं चाहेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि 45 शौचालय में 22-23 फार्मूला लगाकर दोनों टोला में शौचालय निर्माण किया जायेगा. मौके पर पंसस प्रतिनिधि मुन्ना यादव, संजय साव, तिलक यादव, बुलाकी यादव, शांति देवी, विमला देवी, राजकुमार साव, इंद्रदेव, पप्पू साव, नागो साव, भोला साव, लखन साव, अजय यादव, वार्ड सदस्य अरुण साव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement