13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने निबंध, भाषण व नृत्य प्रतियोगिता में दिखायी प्रतिभा

झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन कई कार्यक्रम कोडरमा बाजार : झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के मौके पर झुमरीतिलैया स्थित कृषि बाजार समिति के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को प्रतिभागियों के बीच निबंध लेखन, झारखंड के विकास पर छात्रों की भूमिका पर आधारित भाषण व […]

झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन कई कार्यक्रम
कोडरमा बाजार : झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के मौके पर झुमरीतिलैया स्थित कृषि बाजार समिति के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को प्रतिभागियों के बीच निबंध लेखन, झारखंड के विकास पर छात्रों की भूमिका पर आधारित भाषण व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल होकर अपनी प्रतिभा का दम दिखाया. मुख्य रूप से डीसी संजीव कुमार बेसरा, डीडीसी सूर्य प्रकाश, एसी प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीपीओ शाहिद अहमद, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, एनडीसी कमलेंद्र कुमार सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी रेणु बाला, बाजार समिति सचिव अभिषेक आनंद, सहायक अभियंता शंभु नाथ सिंह, सुदामा सिंह, मनरेगा पीओ मनोज कुमार, नटराज कला केंद्र के निदेशक राजेश भदानी, राजदेव प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे. संचालन मनोज कुमार ने किया.
निबंध प्रतियोगिता में शामिल बच्चे: निबंध प्रतियोगिता में संत जोसेफ स्कूल की खुशनुमा फातमा, मनीष छाबड़ा, सीडी बालिका उवि की तृषिका कुमारी, उवि कोडरमा के रंजीत कुमार, सीएच प्लस टू की रागिनी कुमारी, मॉडर्न पब्लिक स्कूल की सिमरन गुप्ता, हर्षिता राज, उपासना सामंता, जवाहर नवोदय विद्यालय के तेजस्वी कुमार, रणवीर कुमार, प्रियंका कुमारी, मीसा भारती, चिन्मन्या सिंह, सीएम उवि डोमचांच के उत्तम कुमार, रौशन कुमार, राहुल कुमार, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की निकिता टोप्पो, परियोजना बालिका उवि की शाहिना प्रवीण, सैनिक स्कूल तिलैया के मनीष कुमार झा, सेक्रेड हर्ट स्कूल के रूपल चौधरी आदि शामिल हुए.
नृत्य प्रतियोगिता: निबंध और भाषण प्रतियोगिता के बाद शुरू हुए नृत्य प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने नृत्य का ऐसा समा बांधा की लोग गदगद हो उठे. देर शाम तक चले उक्त नृत्य संगीत प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. इनमें मॉडर्न पब्लिक स्कूल की मृदुला गुटगुटिया व साथियों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य, सीडी बालिका उवि की ऋचा श्रीवास्तव एवं सहयोगी, जवाहर नवोदय विद्यालय का समूह नृत्य काफी आकर्षक रहा.
इसके अलावा संत जोसेफ स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य भी सराहे गये.आमलोग भी हुए शामिल: तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन जन भागीदारी देखी गयी. समारोह स्थल पर लगायी गयी ज्यादातर कुर्सियां भरी दिखी. ज्ञात हो की कार्यक्रम के पहले दिन काफी कम संख्या में दर्शक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें