कोडरमा बाजार : जेजे कालेज में पिछले दो दिनों से चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुआ. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मैथन कालेज के प्राचार्य डॉ जेपी साह उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने अनुशासित ढंग से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कालेज के प्राचार्य डॉ अली इमाम खान ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है.
उन्होंने प्रतियोगिता को सफल बनाने पर आयोजित समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है. मौके पर मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर डॉ द्वारिका प्रसाद, डॉ एसपी सिंह, डॉ केके सिंह, डॉ एस कुमार, प्रो सतीश यादव, सरोज जैन आदि उपस्थित थे.