Advertisement
तूने मुझे बुलाया शेरावालिये…
मां का दर्शन से कर निहाल हुए भक्त, देर रात तक पंडालों में दिख रही है श्रद्धालुओं की भीड़ कोडरमा बाजार. जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में रविवार को महाष्टमी की पूजा श्रद्धा और भक्ति के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुआ. शक्ति के उपासक भक्तों का जमावड़ा संधि बलि पूजा होने तक उमड़ता […]
मां का दर्शन से कर निहाल हुए भक्त, देर रात तक पंडालों में दिख रही है श्रद्धालुओं की भीड़
कोडरमा बाजार. जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में रविवार को महाष्टमी की पूजा श्रद्धा और भक्ति के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुआ. शक्ति के उपासक भक्तों का जमावड़ा संधि बलि पूजा होने तक उमड़ता रहा, हर भक्त मां के सामने झोली फैला कर सुख-समृद्धि व निरोगी काया की कामना की.
पंडालों में भगवती की महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. भीड़ से पूजा पंडालों की रौनक देखते बन रही थी. साज सजावट और विद्युत सज्जा से ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्र पटा नजर आया है. पूजा समितियों द्वारा पंडालों को आकर्षक और भव्य तरीके से निर्माण करने के साथ प्रवेश द्वार में बड़े और सुंदर तोरणद्वार बनाये गये है. इसकी खूबसूरती देख लोगों की नजर ही नहीं हट रही है.
कई पूजा समितियों ने देश के प्रसिद्ध मंदिरों के रूप में पूजा पंडालों को बनाया है. कहीं दक्षिण भारत के मंदिर का रूप दिया गया है, तो कहीं बंगाल की, जिसकी छटा देख हर कोई मोहित हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement