Advertisement
पारा शिक्षकों की हड़ताल जायज
मरकच्चो. जेवीएम जिलाध्यक्ष बेदू साव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पारा शिक्षकों की हड़ताल को जायज बताते हुए उनके हित में ठोस निर्णय लेने की मांग की है. कहा है कि एक कुशल मजदूर की मजदूरी भी पारा शिक्षकों को नहीं दी जा रही है. जबकि पारा शिक्षकों के भरोसे ही राज्य के लगभग मध्य […]
मरकच्चो. जेवीएम जिलाध्यक्ष बेदू साव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पारा शिक्षकों की हड़ताल को जायज बताते हुए उनके हित में ठोस निर्णय लेने की मांग की है. कहा है कि एक कुशल मजदूर की मजदूरी भी पारा शिक्षकों को नहीं दी जा रही है. जबकि पारा शिक्षकों के भरोसे ही राज्य के लगभग मध्य व प्राथमिक स्कूल चल रहे हैं. पारा शिक्षकों की हड़ताल पर चले जाने से पूरे राज्य में की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों की उचित मांगों को नहीं मान कर उनके साथ अन्याय कर रही है.
उन्होंने राज्य सरकार के साथ-साथ शिक्षा मंत्री से अन्य राज्यों की तरह झारखंड के पारा शिक्षकों के प्रति भी ठोस निर्णय लेने की मांग की है. मांग करनेवालों में मनींद्र राम, भुनेश्वर राणा, रामप्रसाद साव, अंगलाल राम, जावेद मस्तान, डॉ नजाम आदि के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement