कोडरमा : चुटियारो निवासी शिवलाल साव का घर(जयनगर) लगातार हो रही बारिश से प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को चुटियारो निवासी शिवलाल साव का कच्चा मकान गिर गया. हालांकि इस मकान में रहता कोई नहीं था.
मगर परिवार का खाना इस घर में होता था. इसके गिरने से श्री साव को हजारों रुपये की क्षति हुई है. मंडिरया निवासी लखन दास का भी मकान गिरा. इससे श्री दास को लगभग 50 हजार रुपये की क्षति हुई है.