डोमचांच : प्रखंड के ढोढ़ाकोला पंचायत स्थित जमुनियार बिरहोर टोला में सांप के काटने से बिरहोर की मौत हो गयी. वहीं ढोढ़ाकोला निवासी महेश सिंह को भी सांप ने डंस लिया. उनकी स्थिति गंभीर है.
उन्हें रांची रेफर किया गया है. दोनों घटना मंगलवार की रात की है. मृतक अर्जुन बिरहोर (35 वर्षीय) के परिजनों को बीडीओ ने अनाज मुहैया कराया. साथ ही अन्य सरकारी सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया. घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को बीडीओ नारायण राम, उपमुखिया जुम्मन अंसारी समेत अन्य लोग बिरहोर टोला पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले.