Advertisement
डीसी से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल
कोडरमा : पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा से मिला. उन्होंने डीसी को ज्ञापन सौंप कर पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बनाये जाने के साथ ही बीते दिन एक पत्रकार के साथ हुई मारपीट के मामले में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने बताया कि कोडरमासमेत राज्य के कई […]
कोडरमा : पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा से मिला. उन्होंने डीसी को ज्ञापन सौंप कर पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बनाये जाने के साथ ही बीते दिन एक पत्रकार के साथ हुई मारपीट के मामले में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की.
उन्होंने बताया कि कोडरमासमेत राज्य के कई जिले में आये दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं. बीते दिन झुमरीतिलैया में विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अधिक पैसे लेकर कम पैसे जमा करने की रसीद देने के मामले में कवरेज करने गये न्यूज एजेंसी के पत्रकार मनीष पांडेय के साथ मारपीट की गयी.
आरोपी चंदन यादव के अलावा विद्युत कर्मी विनोद यादव, लक्ष्मी नारायण ने एक साजिश के तहत पत्रकार को सुभाष चौक पर बुलाया और मारपीट करते हुए कैमरा छिन लिया. इस मामले में पत्रकरों ने विद्युत कर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उपायुक्त ने इस मामले का गंभीर बताते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ इस तरह की घटना पूरी तरह निंदनीय है. उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
वहीं पत्रकारों ने एक ज्ञापन एसपी को सौंप मारपीट के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर सतीश कुमार, विनोद विश्वकर्मा, संजीव समीर, मनोज कुमार झुन्नू, मनोज कुमार सिंह, विकास कुमार, गौतम राणा, अजीत, संतोष, राजेश यादव, किशोर, उमाशंकर, संजय साजन, आफताब आलम, आशीष डे, अनिल झा, मनीष कुमार, जितेंद्र गिरी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement