28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाम दलों ने विद्युत कार्यालय घेरा

झुमरीतिलैया : बिजली के निजीकरण व फ्रेंचाइजी के खिलाफ वाम दलों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विद्युत कार्यालय का घेराव किया. धेराव के पूर्व भाकपा, माकपा व भाकपा माले के संयुक्त तत्वाधान में सरकारी बस स्टैंड से रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व भाकपा जिला मंत्री महादेव राम, माकपा जिला मंत्री महेश भारती व […]

झुमरीतिलैया : बिजली के निजीकरण व फ्रेंचाइजी के खिलाफ वाम दलों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विद्युत कार्यालय का घेराव किया. धेराव के पूर्व भाकपा, माकपा व भाकपा माले के संयुक्त तत्वाधान में सरकारी बस स्टैंड से रैली निकाली गयी.

रैली का नेतृत्व भाकपा जिला मंत्री महादेव राम, माकपा जिला मंत्री महेश भारती व माले जिला सचिव प्रेम प्रकाश कर रहे थे. रैली के दौरान बिजली का निजीकरण बंद करो, फ्रेंचाइजी कंपनी वापस जाओ, कोडरमा को 24 घंटे बिजली देनी होगी, बिजली का दाम कम करो आदि नारे लगाये जा रहे थे. रैली विद्युत कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन व घेराव में तब्दील हो गयी. प्रदर्शन स्थल पर महादेव राम की अध्यक्षता में सभा की गयी.

संचालन माकपा के प्रमेश्वर यादव ने किया. माकपा राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान, माले नेता सह जिप सदस्य रामधन यादव, महादेव राम, प्रेम प्रकाश, सुरेंद्र राम, चंद्रदेव सिंह, ईश्वरी राणा, विरेंद्र यादव, सोनिया देवी, प्रकाश रजक आदि ने कहा कि झारखंड का कोयला जिससे बिजली पैदा होता है और इससे दिल्ली सहित दूसरे बड़े राज्यों को रोशनी मिली रही है.

बिजली के रखरखाव के लिए इसका निजीकरण करते हुए फ्रेंचाइजी कंपनी को दिया गया है. वक्ताओं ने कहा कि राज्य की पूर्व भाजपा सरकार के फैसले को वर्तमान सरकार लागू कर रही है. जिले में लोड शेडिंग, लो वोल्टेज की समस्या आम हो गया है.

धन्यवाद ज्ञापन सौदागर सिंह ने किया. मौके पर पुरुषोत्तम यादव, राम प्रसाद रविदास, शंभु पासवान, नागेश्वर दास, रविंद्र भारती, शिवनंदन भुइयां, अजय पांडेय, चरणजीत सिंह, जयप्रकाश वर्मा, आरती देवी, गोविंद रजवार, सुखदेव रजक, सकिंद्र कुमार, बसमतिया देवी, देवंती देवी, शांति देवी व अन्य मौजूद थे.

ज्ञापन सौंपा गया : धरना के उपरांत वाम दलों की ओर से आठ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन क्षेत्रीय विद्युत पदाधिकारी को सौंपा गया.

इसमें फ्रेंचाइजी कंपनी से इकरारनामा रद्द करने, कोडरमा जिले को 24 घंटे बिजली देने, जले हुए ट्रांसफारमरों को बदलने, वंचित गांवों का विद्युतीकरण करने, बांङोडीह परियोजना से जिले को बिजली देने की मांग शामल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें