शव की पहचान तिलैया निवासी बीरू गंगवाल के रूप में हुई
चंदवारा : तिलैया निवासी 40 वर्षीय वीरेंद्र कुमार जैन उर्फ बीरू गंगवाल (पिता- स्व प्रकाश जैन) का शव सोमवार को पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में तिलैया डैम से बरामद किया. बीरू गंगवाल का शव मिलने की खबर से तिलैया शहर में शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 10:30 बजे तिलैया डैम के पुल के पास ड्यूटी करनेवाले व्यक्ति ने एक मोटरसाइकिल लावारिस हालत में देख, पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची तिलैया डैम ओपी पुलिस ने मोटरसाइकिल नंबर जेएच-02बी-8643 को जब्त कर लिया.
सुबह में डैम के पास की ही एक महिला ने पानी के किनारे में एक व्यक्ति का शव देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बाद में शव की पहचान तिलैया निवासी वीरेंद्र कुमार जैन के रूप में हुई. शव के सिर के हिस्से में हल्की चोट के निशान है.
ऐसे में ये आत्महत्या है या हत्या, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. तिलैया डैम ओपी प्रभारी सोनी प्रताप ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा. ज्ञात हो कि वीरेंद्र कुमार जैन उर्फ बीरू गंगवाल मारवाड़ी युवा मंच से जुड़े रहे हैं. वे वर्तमान में कमेटी में उपाध्यक्ष थे, जबकि इससे पहले वे सचिव के पद पर रह चुके हैं.