Advertisement
नशा समाज को तोड़ता है : एसडीओ
मारवाड़ी युवा मंच व जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम झुमरीतिलैया : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच व जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार की सुबह श्रम कल्याण केंद्र से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में मंच के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में काॅलेज, स्वयंसेवी संस्थाओं […]
मारवाड़ी युवा मंच व जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
झुमरीतिलैया : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच व जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार की सुबह श्रम कल्याण केंद्र से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में मंच के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में काॅलेज, स्वयंसेवी संस्थाओं समेत अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इससे पूर्व श्रम कल्याण केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, सीएस डाॅ नीलमणि झा, श्रम अधीक्षक राम वचन पासवान, नोडल पदाधिकारी डाॅ गोपाल कुमार समेत कई लोग मौजूद थे. मौके पर एसडीओ ने कहा कि नशा समाज को तोड़ता है.
नशा नयी पीढ़ी को पतन की ओर ले जा रहा है. नशे के आवेश में व्यक्ति अपनी मूल प्रवृत्ति को छोड़ कर विध्वंसकारी मनोवृत्ति को अपनाता है. अत: जागरूक समाज का यह कर्तव्य है कि वो अपनी नयी पीढ़ी को संदेश देकर नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करें. उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच के जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सभ्य समाज में नशे का कोई स्थान नहीं होता है. नशा मुक्त समाज व नशा मुक्त पीढ़ी ही देश के लिए नवीनतम सोच रख सकती है. सीएस डाॅ नीलमणि झा, नोडल पदाधिकारी डाॅ गोपाल, डॉ रमन कुमार ने अलग-अलग तरीके से अपना विचार रखते हुए कहा कि नशे से न केवल परिवार बिखरता है, बल्कि परिवार के साथ-साथ देश का सपना भी टूटता है. नशा विकास का सबसे बड़ा अवरोधक है.
नशा मुक्ति का नियमित व व्यापक अभियान समाज हित, राष्ट्रहित में चलाया जाना चाहिए. इस अवसर पर आइएमए के सचिव डाॅ रमन कुमार, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के डाॅ आरके दीपक, बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता, बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, डॉ रंजीत कुमार, बाल मुकुंद यादव, रूपलाल गोप, मो जमाल अख्तर, हेल्थ क्लब के डॉ उपेंद्र भदानी, अविनाश सेठ, डॉ अभय भूषण प्रसाद, जैक के सदस्य डॉ रामावतार केसरी, डॉ अभिजीत कुमार, जेजे कॉलेज के डाॅ शमशाद आलम, पार्षद घनश्याम तुरी, बलवंत सिंह लांबा, विशाल भदानी, गजेंद्र राम, डाॅ आर कुमार, डाॅ राजन कुमार, स्टेशन प्रबंधक एमके सिंह, सीटीआइ केके वर्णवाल आरपीआइ, जेजे कॉलेज के बीएड संभाग, गायत्री परिवार, पतंजलि योग समिति, माहुरी समाज, पंजाबी समाज, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, सेवा भारती के पदाधिकारी व सदस्य समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. मंच का संचालन शैलेश दारूका ने किया. कार्यक्रम के परियोजना निदेशक आशीष खेतान व संदीप हिसारिया थे.
गायत्री परिवार व आरपीआइ के द्वारा नशा मुक्त समाज बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. मौके पर शंकर लाल चौधरी, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश मोदी, प्रांतीय महामंत्री बांके बिहारी शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक एंबुलेंस सेवा दिनेश खेतान, प्रांतीय संयोजक सूचना जनसंपर्क प्रकाश शर्मा, व्हाट्सएप ग्रुप के सुदेश मोदी ,पोखराज प्रसाद गुप्ता, बबलू सिंह, मंच के अध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, सचिव मुरली मोदी, परियोजना निदेशक राकेश जैन, मुकेश सुरेका, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव सुरेश पिलानिया, विमल पचिसीया, ब्लड बैंक के डॉ हरेंद्र कुमार शर्मा, श्याम सुंदर सिंघानिया, महेश दारूका, सरोज पापड़ीवाल, मोजफर, प्रिय रंजन, सुभाष मेहता आदि उपस्थित थे.
मंच का संचालन संदीप हिसारिया ने किया. युवती पूजा भारती, अंजली मोदी व रश्मि वर्णवाल ने पहली बार रक्तदान कर समाज को बताया कि महिला भी हर क्षेत्र में आगे है. उन्होंने रक्तदान कर लोगों को आगे आने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement