जयनगर : पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में हिरोडीह गांव में चल रहे पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर हवन के साथ संपन्न हुआ. शिविर में उपस्थित लोगों ने प्रतिदिन योग करने व स्वच्छता का पूरा-पूरा ध्यान रखने का सपथ लिया.
मौके पर झारखंड युवा राज्य महिला प्रभारी सुषमा सुमन के नेतृत्व में ग्राम समिति का गठन हुआ. इसके ग्राम प्रभारी लेखे महतो, किसान प्रभारी महादेव मोदी, युवा प्रभारी संजय मोदी, योग शिक्षक अवेधश मोदी, सुरेश मोदी व महिला प्रभारी आरती राणा बनायी गयी. इस दौरान सुषमा सुमन ने कहा कि जो व्यक्ति योग करेगा, वह निरोग रहेगा. स्वस्थ व्यक्ति ही राष्ट्र के निर्माण में आगे आयेगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान से भी लोग बीमारियों से बचेंगे.
कोडरमा विधानसभा प्रभारी प्रदीप कुमार सुमन ने कहा कि स्वदेशी अपनाने से राष्ट्र के नवनिर्माण में मदद मिलेगी व राष्ट्र शक्तिशाली होगा. मौके पर महावीर मोदी, महादेव मोदी, नारायण मोदी, शंकर कुमार, चिंता देवी, बसमतिया देवी, सविता देवी, बबीता देवी, रीता देवी मौजूद थी.