Advertisement
ओपीडी ठप, मरीज हुए परेशान
प्रदर्शन . मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने को लेकर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार डाॅक्टरों की बंदी का पूरे जिले में दिखा व्यापक असर, सदर अस्पताल समेत निजी नर्सिग होम में भी नहीं हुआ काम-काज. ओपीडी ठप रहने से मरीजों को हुई परेशानी कोडरमा : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर जिले […]
प्रदर्शन . मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने को लेकर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार
डाॅक्टरों की बंदी का पूरे जिले में दिखा व्यापक असर, सदर अस्पताल समेत निजी नर्सिग होम में भी नहीं हुआ काम-काज. ओपीडी ठप रहने से मरीजों को हुई परेशानी
कोडरमा : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकों ने निजी क्लिनिक, नर्सिग होम व सरकारी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार किया. राज्य स्तर से आइएमए व झासा के बैनर तले सोमवार को जिले के डाॅक्टरों ने काम-काज नहीं कर अपनी आवाज बुलंद की. डाॅक्टरों की बंदी का पूरे जिले में व्यापक असर देखा गया. सभी क्लिनिक, नर्सिग होम व सरकारी अस्पताल में काम-काज ठप रहा. केवल इमरजेंसी सेवा सुचारु रूप से सभी जगहों पर जारी रही.
सदर अस्पताल में ओपीडी ठप रहने के कारण दूर-दराज से आये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
डॉक्टरों ने दो जगहों पर बैठकर अपने मांग के समर्थन में आवाज बुलंद की. सदर अस्पताल में जहां झासा के बैनर तले डाॅक्टर एकजुटता के साथ डटे रहे. वहीं आइएमए के बैनर तले तिलैया स्थित राजगढिया रोड में सभी गैर सरकारी चिकित्सकों ने एकजुटता दिखायी. सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन डाॅ नीलमणि झा भी डाॅक्टरो के साथ बैठ अपना समर्थन दिया.
झासा के राज्य शाखा उपाध्यक्ष डाॅ शरद कुमार ने बताया कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने से डाॅक्टरों को राहत मिलेगी. यह एक्ट देश के 18 राज्यों मे लागू है, इसलिए झारखंड में भी इसे लागू की जानी चाहिए. अगर डाॅक्टर निर्भीक होकर इलाज नहीं करेंगे, तो मरीजों को बेहतर सुविधा नहीं मिल पायेगी. अस्पताल में तोड़-फोड़ व मशीन को क्षतिग्रस्त करने का असर मरीजों पर ही पढ़ता है.
मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ विनोद कुमार, एसीएमओ डाॅ राम रतन सिंह, डाॅ शरद कुमार, झासा के जिलाध्यक्ष डाॅ एसके झा, सचिव डाॅ एबी प्रसाद, राज्य शाखा के संयुक्त सचिव डाॅ रमन कुमार, वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ आरजेपी सिंह, डाॅ केएन प्रसाद, डाॅ संध्या टोप्पनो, डाॅ मनोज कुमार, डाॅ आशीष कुमार, डाॅ रंजन कुमार, डॉ नम्रता प्रिया, डाॅ संदीप कुमार, डाॅ गोपाल प्रसाद समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement