Advertisement
कर्मियों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को दी बधाई
कोडरमा : होली के मौके पर झारखंड सरकार ने वित्त रहित संस्थानों को दोगुना अनुदान का तोहफा दिया है. शिक्षा कर्मियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास व शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव को बधाई दी है. सरकार द्वारा तय की गयी राशि वित्त रहित कर्मियों के खाते मे चली गयी है. पहली बार संस्कृति […]
कोडरमा : होली के मौके पर झारखंड सरकार ने वित्त रहित संस्थानों को दोगुना अनुदान का तोहफा दिया है. शिक्षा कर्मियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास व शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव को बधाई दी है. सरकार द्वारा तय की गयी राशि वित्त रहित कर्मियों के खाते मे चली गयी है.
पहली बार संस्कृति विद्यालय व मदरसों को भी अनुदान दी है. उल्लखेनीय है कि मदरसा व संस्कृति विद्यालयों का मामला 15 वर्षो से लंबित था. रघुवर सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर पहल की है.
सरकार की इस पहल पर रामलखन सिंह इंटर कॉलेज के प्राचार्य हलधर प्रसाद, व्याख्याता प्रो. करुणा नंद, प्रो. राकेश कुमार गुप्ता, प्रो. शशिकांत तिवारी, प्रो. जितेंद्र बहादुर, प्रो. कमलेश कुमार कमल, प्रो. रामवतार केसरी, प्रो. नीता कुमारी, प्रो. एसएल जोजो, प्रो. एसके पटेल, प्रो. नित्यानंद पांडेय, प्रो. विनोद सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. पीएम सिन्हा, विशनुदेव यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement