कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में इंदिरा आवास, एनआरएलएम, शिक्षा स्वास्थ्य, स्वच्छता अभियान, प्रधान मंत्री स्वरोजगार ऋण योजना समेत विभिन्न विभागों की समीक्षा हुई. बैठक में सीएस और एलडीएम के अनुपस्थित रहने पर नराजगी जताते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया.
मनरेगा में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल नहीं होने पर डीसी ने कहा कि अब हर सप्ताह मनरेगा योजना की समीक्षा होगी और लक्ष्य भी दिया जायेगा. लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं होने पर दोषी पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई भी की जायेगी. मनरेगा योजना की समीक्षा में पाया गया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण योजना अंतर्गत 1400 मजदूरों का भुगतान लंबित है.
इस पर दो सदस्यीय टीम को रांची भेज कर गड़बड़ी दूर करने का निर्देश दिया गया. बरखास्त इंजीनियर विवेका चौधरी के समय की लंबित योजनाओ को हर हाल में एक माह में पूरा करने समेत कई निर्देश दिये गये. पंचायतवार समीक्षा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ की जायेगी. स्वच्छता पर जोर देते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक पंचायत से दो-दो स्वच्छता चैंपियन चुना जायेगा. उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. डीसी ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम चोपनाडीह को सभी मूलभूत सुविधाएं दी जायेंगी.
यह गांव शराब मुक्त होगी एवं सभी विद्यालय में स्वच्छता के तहत हैंडवास करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. उन्होंने पूर्व के सभी डीसी विपत्र के लंबित मामले के निष्पादन अविलंब करने का भी निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी सूर्य प्रकाश, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई, डीडब्लूओ अजित निरल सांगा, डीएसई पीवी शाही, डीइओ पीपी झा आदि मौजूद थे.