13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापा

झुमरीतिलैया : शहर में नियम कानून को ताक पर रख चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर काफी दिनों बाद प्रशासन ने छापामारी की है. एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में शुक्रवार को पहले डाॅक्टर गली में छापामारी की गयी. टीम में सीएस डाॅ मधुबाला राणा भी शामिल थी़ इस दौरान दो अल्ट्रासाउंड सेंटर सहारा अल्ट्रासाउंड […]

झुमरीतिलैया : शहर में नियम कानून को ताक पर रख चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर काफी दिनों बाद प्रशासन ने छापामारी की है. एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में शुक्रवार को पहले डाॅक्टर गली में छापामारी की गयी. टीम में सीएस डाॅ मधुबाला राणा भी शामिल थी़ इस दौरान दो अल्ट्रासाउंड सेंटर सहारा अल्ट्रासाउंड व केयर अल्ट्रासाउंड बंद मिला वहीं अन्य सेंटर के संचालक केंद्र बंद कर निकल गये. जबकि भारत अल्ट्रासाउंड में जांच के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं मिली. इसके बाद टीम ने तिलैया थाना के पीछे डाॅ बी रानी के आवास पर संचालित सेंटर पर छापा मारा़
जांच में पता चला कि उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था़ यहां डाॅक्टर बी रानी के परची पर पर मरीजों की जांच की जा रही थी़ मरीजों का अल्ट्रासाउंड डाॅ निरुपमा द्वारा किया जा रहा था़ यह केंद्र पिछले कुछ वर्षों से संचालित हो रहा था़ प्रशासन को जानकारी मिली की उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर एक-दूसरे अल्ट्रसाउंड सेंटर के लाइसेंस की आड़ में संचालित होता है़ इसके बाद एसडीओ व सीएस रेलवे क्रांसिंग के पास स्थित ओम साईं अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंच जांच की़ यहां अधिकारियों ने पूछा कि कौन डाॅक्टर मरीजों की जांच करता है, तो वहां मौजूद व्यक्ति ने कोई जवाब नहीं दिया़ प्रशासन की छापामारी से शहर में हड़कंप मचा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें