झुमरीतिलैया : नगर महिला राजद द्वारा स्थानीय जैन भवन में मंगलवार को गरीब महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद पिंकी जैन व संचालन नवीन जैन ने किया.
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजद जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मेहता ने कहा कि राजद हमेशा से गरीब गुरबों और दबे कुचलों का ध्यान रखनेवाली पार्टी है. असहाय व गरीबों के बीच कंबल बांटने का उद्देश्य यही है कि गरीब लोग भी ठंड से बचें. राजकुमार यादव ने कहा कि महिला प्रकोष्ठ का यह कार्य सराहनीय है. पिंकी जैन ने कहा कि वितरण के दौरान गरीबों का पूरा ध्यान रखा गया है.
उन्होंने कहा कि भविष्य में आयरन की गोली का वितरण, मोतियाबिंद ऑपरेशन, बिरहोर कॉलोनी में खाद्य सामग्री वितरण की योजना है. मौके पर नगर अध्यक्ष कृष्णा बरहपुरिया, वार्ड पार्षद दिलीप शर्मा, मनोज साव, मोबिना प्रवीण, आशा देवी, अनूप सरकार, संजय शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.