झुमरीतिलैया : तिलैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 निवासी शिव रतन प्रसाद सिंह उर्फ संतोष सिंह (पिता राम सुमिरन सिंह) ने गुरुवार को तिलैया थाना में एक आवेदन दिया. उन्होंने मारपीट करने तथा पांच हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. संतोष नेशनल लेवल का फुटबॉल खिलाड़ी रह चुका है.
उन्होंने कहा कि बुधवार की रात 9.30 बजे वह महाराणा प्रताप चौक के एक जेनरल स्टोर के पास खड़ा था. तभी वार्ड नंबर 15 निवासी रामाशीष सिंह (पिता कृष्णा सिंह) नशे में धुत होकर आया और उससे पांच हजार रुपये रंगदारी मांगने लगा. पैसा नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की और जेब से तीन हजार रुपये व गले से सोने की चेन छीन लिया.