नवलशाही में भक्ति जागरण: मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत नवलशाही में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में बीती रात जागरण का आयोजन किया गया. राधे यादव व्यास व बैजनाथ राम कुंडीधनवार द्वारा संयुक्त रूप से भजन प्रस्तुत किया गया. मौके पर उनके साथ आये नंदलाल यादव, रामचंद्र यादव, धनबाद से आये आकाश कुमार के अलावा स्थानीय लोगों में पूर्व मुखिया अर्जुन साव, आंनद कुमार आनंद, बीरेंद्र यादव, राजू यादव, रामदेव साव, सुखदेव साव, अरुण पासवान, तारिणी प्रसाद, कमलेश शर्मा, डॉ प्रदीप साव सहित कई लोग उपस्थित थे. यहां भी सोमवार को मां का पट पूरे विधि विधान के साथ खोला गया.
झुमरीतिलैया. गुमो स्थित दुर्गा मंडप में बेलवरण पूजा कर बेल वृक्ष के नीचे कलश में जल लाकर मां की पूजा अर्चना की गयी. उसके बाद मां के दर्शन के लिए पट खोला गया. पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. झुमरीतिलैया के कई स्थानों पर सप्तमी के मौके पर पट खोला जायेगा. इसके अलावा जयनगर, चंदवारा, सतगावां आदि प्रखंडों में भी विभिन्न स्थलों पर आयोजित दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है. सोमवार को उपरोक्त क्षेत्रों के पूजा पंडालों के पट श्रद्धलुओं के लिए खोला गया.