कोडरमा : विद्युत विभाग ने मंगलवार को छापामारी अभियान चला कर बिजली चोरी के आरोप में 32 लोगों पर मामला दर्ज कराया. विभाग की टीम ने जिले के चंदवारा, झुमरीतिलैया, कोडरमा व मरकच्चो में छापामारी की. इस दौरान कई लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. छापामारी दल में एसडीओ, जेइ के अलावा अन्य कर्मचारी शामिल थे.
कार्यपालक अभियंता हलधर प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि स्टेट बोर्ड के निर्देश पर मंगलवार को रेड डे मनाया जा रहा था. इसी को लेकर जिले भर में छापामारी की गयी. उक्त लोगों पर दो लाख 29 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा विभाग ने ढाई लाख का बकाया भी वसूला है.
कोडरमा में चले छापामारी अभियान में एसडीओ रघुवंश प्रसाद सिंह, जेइ राकेश कुमार शामिल थे. यहां चार लोगों पर बिजली चोरी का केस हुआ है. मरकच्चो में छापामारी अभियान का नेतृत्व एसडीओ शेखर सुमन ने किया. साथ में जेइ सुनील कुमार भी थे. चंदवारा व झुमरीतिलैया में चले छापामारी अभियान में एसडीओ राकेश कुमार, चंद्रदेव महतो रामगोपाल महतो शामिल थे.