झुमरीतिलैया : राष्ट्रीय केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर जिले की दवा दुकानें बुधवार को बंद रहीं. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. कोडरमा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय एस शिंदे के निर्देश पर हमलोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी.
हमारी छह सूत्री मांगें हैं. इसमें दो प्रमुख है- दवा की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगायी जाये व फार्मासिस्ट की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाये. श्री प्रसाद ने बताया कि जिले की लगभग तीन सौ दवा दुकानें बंद रहने के कारण लाखों रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. हालांकि हमलोगों ने बंदी के दौरान इमरजेंसी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की थी.
जिला प्रशासन को दो हेल्प लाइन नंबर उपलब्ध कराया गया था. मौके पर उपाध्यक्ष अजय बैशाख्यिार, सचिव किशोर वर्णवाल, संयुक्त सचिव संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह, संगठन मंत्री राकेश कुमार, विशाल कुमार, गुरमीत छाबड़ा, रविकांत सोनी, मंजीत सिंह आदि मौजूद थे.इधर, डोमचांच प्रखंड में भी 50 से अधिक दवा दुकानें बंद रहीं. प्रदीप सिंह, रमेश कुमार, संजीव कुमार, विनोद कुमार आदि की दुकानें बंद रही.