कोडरमा बाजार : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त छवि रंजन ने की. बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. लोगों ने त्योहार के दौरान शराब पर पूर्णत: पाबंदी लगाने व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की. इसके अलावा साफ सफाई कराने व पानी व बिजली की निर्वाध आपूर्ति देने की मांग की.
बैठक में कई सदस्यों ने तेज आवाज में बजनेवाले डीजे पर चिंता जतायी. इस पर उपायुक्त ने एसडीओ को निर्देश दिया कि डीजे संचालकों के साथ बैठक रात 10 बजे के बाद डीजे साउंड पर रोक लगायें. डीसी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए इस बार पूजा समिति के पदाधिकारी एसडीओ से अनुमति जरूर ले लें. उन्होंने कहा कि मुहर्रम 24 अक्तूबर को है. ऐसे में एहतियात के तौर पर मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन 23 अक्तूबर तक हर हाल में कर लें.
वहीं मुहर्रम पर ताजिया निर्धारित रूट के अनुसार व मूर्ति विसर्जन भी पुराने निर्धारित रूट के अनुसार ही करने को कहा गया. उन्होंने लोगों से शांति व भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की. लोगों से पूजा के दौरान अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. मौके पर एसपी नवीन कुमार सिन्हा, एएसपी नौशाद आलम, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, जिप अध्यक्ष महेश राय, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, डीएसपी कर्मपाल उरांव, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, नगर पर्षद अध्यक्ष उमेश सिंंह, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, डीपीआरओ राहुल भारती आदि थे.