17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बापू व शास्त्री के आदर्शों को अपनायें

कोडरमा : जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों व अन्य जगहों पर शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. मौके पर उनके आदर्शों को अपनाने पर बल दिया गया. स्थानीय मॉडर्न पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की तसवीर पर माल्यार्पण कर प्राचार्य मनोज कुमार […]

कोडरमा : जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों व अन्य जगहों पर शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. मौके पर उनके आदर्शों को अपनाने पर बल दिया गया.
स्थानीय मॉडर्न पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की तसवीर पर माल्यार्पण कर प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने दोनों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की बात कही.
मौके पर शिक्षक विद्यार्थी मौजूद थे़ शारदम्बा शिशु विद्या मंदिर में भी गांधी जयंती मनायी गयी. मौके पर सौरभ नारायण सिंह ने बापू की जीवनी पर प्रकाश डाला़
इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता हुई़ डीपीएस किड्स में स्कूल के संचालक संतोष सिंह ने बच्चों से बापू के बताये रास्ते पर चलने को कहा़ मौके पर प्राचार्य जेएस सिंह समेत कई लोग मौजूद थे़ इधर, कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में महात्मा गांधी की जयंती मनायी गयी. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, संजय सेठ, तुलसी मोदी आदि मौजूद थे.
जयनगर : आदर्श शिशु प्लस टू उवि बाघमारा में बापू व शास्त्री जी की जयंती मनायी गयी. निदेशक रामदेव प्रसाद यादव व प्राचार्य प्रो दशरथ राणा ने दोनों महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने को कहा़ मौके पर विद्यार्थियों ने भाषण व संगीत प्रस्तुत किया. एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में निदेशक मुंशी यादव ने दोनों महापुरुषों की तसवीर पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि बापू और शास्त्री देश के बड़े रत्न थे.
मौके पर नृत्य का आयोजन किया गया़ वहीं आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह में प्राचार्य डा बीएनपी वर्णवाल ने बच्चों को महापुरुषों के आदर्श से प्रेरणा लेने को कहा. इसके अलावा आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी, शारदा विद्या मंदिर योगियाटिल्हा, सरस्वती पब्लिक उवि पावर हाउस, एक्सीलेंट स्कूल पावर हाउस व अाइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस में भी जयंती मनायी गयी.
चंदवारा. पिपराडीह स्टेशन रोड स्थित संजीवनी एकेडमी में गांधी व शास्त्री की जयंती मनायी गयी़ निदेशक सह प्राचार्य संजीव कुमार ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर बच्चों के बीच निंबध लेखन व अंतर सदन क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें