Advertisement
बचपन की यादें ताजा हुईं, तो खिल उठे चेहरे
कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया के स्थापना दिवस पर स्कूल के पूर्व छात्र बचपन की यादों को ताजा करते हुए कभी भावुक दिखे, तो कभी खिलाखिला कर हंस पड़े. स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों में से आज कई उच्च पदों पर आसीन हैं, तो कई सेवानिवृत्त हो चुके हैं. बुधवार को कार्यक्रम में शामिल होने के […]
कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया के स्थापना दिवस पर स्कूल के पूर्व छात्र बचपन की यादों को ताजा करते हुए कभी भावुक दिखे, तो कभी खिलाखिला कर हंस पड़े. स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों में से आज कई उच्च पदों पर आसीन हैं, तो कई सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
बुधवार को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे सीआरपीएफ हजारीबाग के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि वे इस स्कूल में वर्ष 1981-1988 बैच के छात्र थे. 12वीं तक की पढ़ाई यहीं से की. ऐसे में यह मेरे घर के जैसा लगता है.
उन्होंने बताया कि आज स्कूल में काफी बदलाव आया है और सुविधाएं भी बढ़ी हैं. वहीं स्कूल के प्रथम बैच 1963 के छात्र रहे देवदत्त लाहिरी ने बताया कि वे यहां 1968 तक पढ़े. देवदत्त सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि बहुत अच्छा लग रहा है आज स्कूल आकर. विद्यार्थी जीवन की बातें याद आ गयी हैं. उन्होंने कहा कि आज सुविधाएं बढ़ी हैं, पर खेल के क्षेत्र में और बेहतर करने की जरूरत है.
रिटायर मेजर यदुनंदन प्रसाद ने बताया कि वे 1969-1976 तक इस विद्यालय के छात्र रहे. आज पुरानी यादें ताजा हुई हैं तो खुशी हो रही है. यहां की शिक्षा से अत्मबल बढ़ा है़ स्कूल के पूर्व छात्र मर्चेंट नेवी में कैप्टन श्री प्रकाश ने बताया कि वे 1973-1981 के छात्र रहे. आज बहुत अच्छा लग रहा है यहां आकर. हमारी तीन पीढ़ियां इसी स्कूल से पढ़कर निकली है.
श्री प्रकाश फोस्मा मेरिटाइन इंस्टीट्यृट हल्दिया पश्चिम बंगाल के प्रिंसिपल भी हैं, जबकि उनकी पत्नी कविता प्रकाश सैनिक स्कूल तिलैया में ही सीनियर मास्टर हैं. स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र रहे रामनाथ सिंह ने बताया कि आज यहां आकर बहुत खुशी हो रही है. वे 1969 से 1976 बैच के छात्र थे. उन्होंने बताया कि 16 सितंबर 2012 को गोल्डन जुबली कार्यक्रम के बाद यहां लगातार आ रहा हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement