11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी का गौरवशाली इतिहास रहा है : बनर्जी

7कोडपी9झंडोतोलण करते परियोजना प्रमुख आशीष बनर्जी.बांझेडीह पावर प्लांट में डीवीसी का 68वां स्थापना दिवस मनाया गयाप्लांट के आस-पास के क्षेत्रों में विकास के कई कार्य किये गये : बनर्जी प्रतिनिधि, जयनगरबांझेडीह पावर प्लांट परिसर में मंगलवार को डीवीसी का 68वां स्थापना दिवस एक सादे समारोह में मनाया गया. इस मौके पर परियोजना प्रमुख आशीष बनर्जी […]

7कोडपी9झंडोतोलण करते परियोजना प्रमुख आशीष बनर्जी.बांझेडीह पावर प्लांट में डीवीसी का 68वां स्थापना दिवस मनाया गयाप्लांट के आस-पास के क्षेत्रों में विकास के कई कार्य किये गये : बनर्जी प्रतिनिधि, जयनगरबांझेडीह पावर प्लांट परिसर में मंगलवार को डीवीसी का 68वां स्थापना दिवस एक सादे समारोह में मनाया गया. इस मौके पर परियोजना प्रमुख आशीष बनर्जी ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने कहा कि डीवीसी का इतिहास गौरवशाली रहा है. इसकी स्थापना सात जुलाई 1948 को हुई थी. आजाद भारत की यह पहली बड़ी परियोजना है. उन्होंने कहा कि तब से आज तक डीवीसी ने काफी उन्नति की है. दामोदर नदी के पानी से बिजली तैयार की जा रही है. हाइडल पावर व थर्मल पावर बनाया है. जहां भी प्लांट लगा, वहां आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में एसआइपी के माध्यम से विकास कार्य किये गये हैं. उन्होंने कहा कि डीवीसी ने अपनी क्षमता के मुताबिक काम किया है और आगे भी काम करने के लिए प्रयत्नशील है. श्री बनर्जी ने कहा कि फिलहाल डीवीसी की वित्तीय हालत खस्ता है. झारखंड सरकार की ओर से भुगतान में विलंब हो रहा है, मगर घबराने की जरूरत नहीं. हालात बदलेंगे जरूर. उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्लांट के विकास से विस्थापित गांवों का विकास होना तय है. मौके पर मुख्य अभियंता परिचालन अनुरक्षा मोहन झा, उप मुख्य अभियंता विजय कुमार, एसके आईन, योगेंद्र कुमार, निशांत पिलानिया, सीआइएसएफ कमांडेंट डी डुंगडंुग, डीजीएम एनके झा, जीवंत झा, एसआइपी प्रबंधक रंजन तिर्की, परियोजना पदाधिकारी कांता सोरेन आदि मौजूद थे. संचालन हिंदी अधिकारी जितेंद्र झा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें