कटकमसांडी : तांत्रिक चानो राम हत्या मामले में कटकमसांडी के छोटेलाल पांडेय (पिता धनु पांडेय) को कटकमसांडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. तांत्रिक की हत्या 27 सितंबर को कर दी गयी थी. अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
किशोर घायल : बरकट्ठा. बंडासिंघा निवासी राजेंद्र गोस्वामी का पुत्र दीपक गोस्वामी 13 वर्ष नदी में नहाने के दौरान पत्थर में गिर कर सर फटने से घायल हो गया.