झुमरीतिलैया : इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) ने स्थानीय समारोह हॉल में शहीद– ए–आजम सरदार भगत सिंह का 108 वां जन्मोत्सव मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संदीप कुमार ने की. मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने झारखंड की वर्तमान स्थिति पर कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ गया है.
इसके खिलाफ लड़ाई के लिए भगत सिंह के रास्ते को अपनाते हुए साम्राज्यवाद व सांप्रदायिकता वाद के खिलाफ लड़ाई तेज करने की जरूरत है. माले जिला सचिव प्रेम प्रकाश ने कहा कि नौजवानों को भगत सिंह के साम्राज्यवाद विरोधी विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए. जेजे कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर शिवदत्त ने भी भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह की तसवीर पर माल्यार्पण पर की गयी. मौके पर अनुज पांडेय, गुड्डू ठठेरा, विपिन कुमार, धीरज कुमार, पप्पू कुमार, नवीन कुमार, संतोष पासवान, संजय राय, प्रभात सिंह, आकाश कुमार, रवि कुमार साव, जीतेंद्र कुमार, वैभव कृष्ण, श्याम बिहारी यादव, मुकेश ठाकुर आदि मौजूद थे.